मुंबई: मां! एक ऐसा शब्द जिसके आसपास हमारी पूरी दुनिया घूमती है और हो भी क्यों ना आखिर मां ही है जो हमें बिना किसी शर्त के प्यार करती है. अब तक हमने मां को सिर्फ घर में काम करते हुए, सबका ख्याल रखते हुए, खाना बनाते हुए ही देखा लेकिन फिर जमाना बदला और हमारे सामने उनके कई रूप उजागर हुए. पहले एक मां सबकी खुशियों के लिए अपनी खुशियों का त्याग कर देती थी. चाहे करियर हो या पैशन या अपने लिए कुछ करना मां बनने के बाद उनकी प्राथमिकता बदल जाती थी.
आज दौर अलग है हमारे सामने ऐसी कई मिसाले हैं जिन्हें देखकर हम कह सकते हैं कि मां जितनी घर के अंदर जिम्मेदार, प्यार करने वाली, सबको खुश रखने वाली है. वहीं दूसरी ओर आज वह अपनी खुशियों को भी प्राथमिकता देती है. चाहे बात करियर की हो या अपना पेशन फॉलो करने की. उन्हें पता है कि दोनों जिम्मेदारियां उन्हें किस तरह निभानी है. तो आइए जानते हैं उन सुपरस्टार मांओं के बारे में जो अपने सक्सेसफुल करियर के साथ ही अपने मातृत्व सुख को भी बखूबी एंजॉय कर रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा आज बॉलीवुड के साथ ही आज हॉलीवुड में भी सक्सेसफुल हैं. लेकिन फिर भी वह अपनी बेटी मालती को पूरी प्राथमिकता दती हैं. इसका सबूत सोशल मीडिया पर उनकी हालिया तस्वीरें हैं. प्रियंका लगातार दो फिल्मों की शूटिंग कर रही थीं और मालती लगातार अपनी मां के साथ सेट पर मौजूद थीं. वे साबित कर रही हैं कि वे एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के साथ ही एक सुपर मॉम भी हैं.
आलिया भट्ट
एक और भारतीय सुपरस्टार जो अब एक ग्लोबल आइकन बन गई है, वह हैं आलिया भट्ट. पिछले कुछ वर्षों से आलिया भट्ट अपने करियर की ऊंचाइयों पर हैं. वहीं वे एक बेटी की मां भी हैं जिसका नाम राहा है. हाल ही में क्रिसमस के मौके पर आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी का पहली बार फेस रिवील किया. वहीं वे हमेशा राहा को अपनी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखती हैं. आलिया एक ऐसी स्टार किड हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत और प्रतिभा साबित की है और ट्रोलर्स के मुंह को हमेशा के लिए बंद कर दिया है.
अनुष्का शर्मा