दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

GOAT तोड़ेगी कमल हासन की 'विक्रम' का रिकॉर्ड, बनेगी 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म - Goat Box Office Day 13 - GOAT BOX OFFICE DAY 13

Goat Box Office Day 13 : थलापति विजय अपनी फिल्म गोट से कमल हासन की फिल्म विक्रम की कुल कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. फिल्म ने 13 दिनों में वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन कर लिया है और कब तक फिल्म 'विक्रम' का रिकॉर्ड टूट जाएगा यहां जानें.

Goat Box Office Day 13
GOAT तोड़ेगी कमल हासन की 'विक्रम' का रिकॉर्ड (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 18, 2024, 2:21 PM IST

हैदराबाद :विजय थलापति की सेकेंड लास्ट फिल्म 'ग्रेटेस्ट ऑल ऑफ टाइम' (GOAT) ने बॉक्स ऑफिस पर 13 दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म गोट ने 12वें दिन 400 करोड़ रुपये के क्लब में एट्री की थी. अब फिल्म की 13 वें दिन की कमाई में उछाल देखने को मिला है. बीती 5 सितंबर को रिलीज हुई गोट अभी भी दर्शकों को थिएटर में खींच रही है. फिल्म ने हाल ही में पहले घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री की थी.

सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 13 वें दिन 12वें दिन के मुकाबले ज्यादा कमाई की है. गोट ने 12वें दिन 6.50 करोड़ रुपये और 13वें दिन 6.94 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म गोट का कुल घरेलू कलेक्शन 226.87 करोड़ रुपये हो गया है.

गोट की वर्ल्डवाइड कमाई

विजय की फिल्म का जादू विदेशों में भी चल रहा है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है. वहीं, साल 2024 में 400 करोड़ रुपये कमाने वाली गोट पहली तमिल फिल्म बन गई है. फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 407 करोड़ रुपये के लगभग है. लियो के बाद गोट विजय की दूसरी 400 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म है. वहीं, 400 करोड़ी क्लब में गोट ने 2.0 (745 करोड़), लियो (606 करोड़ रुपये), रजनीकांत की जेलर (604.50 करोड़ रुपये), चियान विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन 1 (488 करोड़ रुपये) और कमल हासन की विक्रम (414.50 करोड़ रुपये) को ज्वॉइन कर लिया है. वहीं, फिल्म आज या कल में कमल हासन की फिल्म विक्रम का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.

इंडिया में गोट की डे वाइज कमाई

डे 1- 44 करोड़ रुपये

डे 2 - 25.5 करोड़ रुपये

डे 3- 33.5 करोड़ रुपये

डे 4- 34 करोड़ रुपये

डे 5 - 14.75 करोड़ रुपये

डे 6-11 करोड़ रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details