नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न को मनाने के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे है. आलम यह हुआ कि इंडिया गेट से लेकर के लाल किला तक बड़ी तादाद में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. इसके कारण सड़क जाम हो गया है. हर जगह लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. देशी और विदेशी पर्यटकों ने कुतुब मीनार का दौरा किया, जिससे यहां भारी भीड़ जुटी. टिकट लेने के लिए कुतुब मीनार के आस-पास पर्यटकों की लंबी कतारें थी. कई पर्यटक परेशान होकर बिना टिकट लिए व कुतुब मीनार देखे बिना लौट गए. इस दौरान ऑनलाइन बुकिंग की समस्या भी सामने आई. क्योंकि वेबसाइट स्लो होने के कारण पर्यटक ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पा रहे थे.
टिकट के लिए घंटों इंतजार
पर्यटकों ने कहा कि वे कई घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद ही टिकट प्राप्त कर पाए. वहीं, कुतुब मीनार घूमने आए पर्यटकों ने इस अनुभव को रोमांचक बताया, लेकिन लंबी लाइनों और ऑनलाइन बुकिंग को लेकर यात्रा को थोड़ा खराब किया. इस तरह की भीड़ और अव्यवस्थाओं को देखते हुए प्रशासन को बेहतर तैयारी करनी चाहिए थी.
इतनी भीड़ कभी नहीं देखी
कुछ पर्यटकों ने कहा कि हम पहले भी कुतुब मीनार घूमने के लिए आए हैं, लेकिन आज तक हमने इतनी भीड़ कभी नहीं देखी. एक दूसरे व्यक्ति ने कहा कि मैं पिछले कई घंटे से टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगा हुआ हूं, इसके बाद भी मुझे टिकट नही मिला. मैं राजस्थान से आया हूं, लेकिन इतनी भीड़ है मानो कुतुब मीनार में जन सैलाब उमड़ पड़ा हो.
#WATCH दिल्ली: नए साल के अवसर पर इंडिया गेट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। #NewYear2025 pic.twitter.com/s1laP4DiHg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2025
इंडिया गेट पर भीड़
वहीं, इंडिया गेट पर नए साल के पहले दिन एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे. इंडिया गेट पर भीड़ को संभालने के लिए बड़ी तादाद में सुरक्षा गार्डों को तैनात करना पड़ा. यही नहीं इंडिया गेट की भी पार्किंग फुल हो जाने की वजह से कई लोग बाहर से ही अपने गाड़ी लेकर घर लौट गए. इंडिया गेट पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला. इतना ही नहीं चिड़ियाघर के सामने भी आज काफी ट्रेफिक जम रहा. नए साल पर चिड़ियाघर पर भी लाखों की संख्या में लोग पहुंचे.
#WATCH दिल्ली: नए साल के अवसर पर इंडिया गेट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।#NewYear2025 pic.twitter.com/nXCVfAcsUQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2025
मेट्रो में लोगों की भीड़
इसी तरह नए साल के पहले दिन कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ का कारण नए साल के जश्न के लिए यात्रियों की बढ़ती संख्या थी. वहीं, मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 4 बंद है, इलाके में भारी भीड़ दिखी गई है.
#WATCH दिल्ली: मंडी हाउस दिल्ली मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 4 बंद है, इलाके में भारी भीड़ दिखी। pic.twitter.com/bVejKn5taC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2025
Delhi: Kashmere Gate Metro Station witnessed overcrowding on the first day of the New Year as commuters flooded the station. The rush was attributed to increased travel for New Year celebrations pic.twitter.com/3LzrR5jBbx
— IANS (@ians_india) January 1, 2025