नई दिल्ली/गाजियाबाद: नए साल पर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग की शुरुआत की गई है. मल्टी लेवल पार्किंग गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन और नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के पास होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. दरअसल, नए बस अड्डे के आसपास कोई पार्किंग ना होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. नगर निगम द्वारा शुरू की गई इस पार्किंग में एक साथ 400 चार पहिया और 200 दो पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे. वहां गाड़ी पार्क करने साथ-साथ लोग अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को मल्टी लेवल पार्किंग में चार्ज कर सकेंगे.
इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर को लाभ मिलेगा: प्रभारी पार्किंग डॉ संजीव ने बताया कि शहर की पहली मल्टी लेवल कार पार्किंग की शुरुआत हो गई है. सभी टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए मल्टीलेवल पार्किंग को सुनील गर्ग एंड कंपनी को दिया गया है. जिनके द्वारा 1 वर्ष का 36 लाख 42 हजार पार्किंग की धनराशि जमा की जा चुकी है. शहर की पहली मल्टीलेवल कार पार्किंग में 20 चार्जिंग स्टेशन भी लगाए गए हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर को लाभ मिलेगा, कैश के अलावा ऑनलाइन और फास्टैग की सुविधा भी भुगतान हेतु रखी गई है. पार्किंग में लिफ्ट की सुविधा भी मौजूद है.
पार्किंग स्पेस की मिलेगी ऑनलाइन जानकारी: वाहन पार्क करने से पहले ही लोगों को मल्टी लेवल पार्किंग में पार्किंग स्पेस की उपलब्धता के बारे में ऑनलाइन जानकारी मिल सकेगी. इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. नगर निगम का कहना है इस सुविधा के शुरू होने में करीब हफ्ते भर का वक्त और लगेगा. नगर आयुक्त विक्रम आदित्य मलिक बुधवार को मल्टी लेवल पार्किंग पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से फीडबैक लिया है. प्रभारी पार्किंग डॉ संजीव का कहना है कि मल्टी लेवल पार्किंग में वाहन पार्क करने वाले लोगों से फीडबैक लिया जाएगा. फीडबैक के आधार पर सुविधाओं को और बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी.
पार्किंग के लिए ये हैं निर्धारित शुक्ल: फोर व्हीलर के लिए ₹25 तीन घंटे के लिए, 12 घंटे के लिए ₹100, दिन में तथा और रात में ₹200 शुल्क निर्धारित किए गए हैं, इसके अलावा टू व्हीलर के लिए ₹10 तीन घंटे के लिए, ₹50 12 घंटे के लिए निर्धारित किए गए हैं. साइकिल के लिए ₹5 प्रति 4 घंटे के लिए, ₹20 प्रति 12 घंटे के लिए निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा महीने का पार्किंग पास बनाने की सुविधा भी दी गई है. जिसमें चार पहिया वाहन के लिए ₹1500 प्रति 12 घंटे दिन के लिए और रात्रि के लिए 1750 रुपए 12 घंटे के लिए निर्धारित किए गए हैं. दुपहिया वाहन के लिए ₹600 प्रति 12 घंटे के लिए दिन में, ₹700 प्रति 12 घंटे के लिए रात्रि में निर्धारित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: