मुंबई : ग्लोबल इंग्लिश सिंगर एड शिरीन इन दिनों अपने भारत दौरे पर हैं. वह एशिया में अपने सिंगिंग कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे हैं. आगामी 16 मार्च को शिरीन मुंबई में लाइव कॉन्सर्ट में इंडियन फैंस का समा बांधेंगे. इससे पहले बीती रात शिरीन ने बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान और उनकी फैमिली से मुलाकात की. साथ ही फराह खान ने भी शिरीन के साथ जमकर मस्ती की है. अब ग्लैमरस गौरी खान ने शिरीन संग अपनी खूबसूरत तस्वीर साझा की है.
गौरी खान ने आज 14 मार्च को अपनी इंस्टास्टोरी पर एड शिरीन संग अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में गौरी खान ब्लू रंग की खूबसूरत ड्रेस में दिख रही हैं. वहीं, शिरीन ने ब्लैक पैंट पर व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई है और साथ ही शाहरुख खान ने एक डेनिम जैकेट भेट की है, जिस रेड कलर से X बना हुआ है.