हैदराबाद: बॉलीवुड के स्टार कपल करीना कपूर-सैफ अली खान ने गांधी जयंती के मौके पर एक मैसेज शेयर किया है. कपल ने स्वच्छ भारत मिशन पर जोर देते हुए लोगों से अपने आस-पास के जगहों को साफ रखने की अपील की है. करीना और सैफ ने इस मिशन को आगे बढ़ाने वाले स्वच्छाग्रहियों का धन्यवाद किया है. कपल के अलावा कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा ने भी अपने फैंस को मैसेज दिया है. वहीं, एक्टर पंकज त्रिपाठी ने भोजपुरी अंदाज में लोगों से सफाई अभियान का हिस्सा बनने के लिए आग्रह किया है.
करीना कपूर-सैफ अली
आज, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. वीडियो में बेबो के साथ उनके पति-एक्टर सैफ अली खान भी है. वीडियो में करीना अपने फैंस और देश को संबोधित करते हुए कहती हैं, आज मैं एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक मां के रूप में बात करना चाहती हूं, जो अपने बच्चों के लिए सबसे अच्छा चाहती है. स्वच्छ भारत मिशन एक ऐसा मिशन हैं, जिसमें हर एक परिवार को भाग लेना चाहिए. महात्मा गांधी जी ने हमेशा कहा कि असली बदलाव की शुरुआत हमसे ही होती है और 2 अक्टूबर स्वच्छ भारत का इतिहास है.'
इस वीडियो को शेयर करते हुए बेबो ने कैप्शन में लिखा है, 'आइए स्वच्छ और हरित भारत के लिए एकजुट होए. एसएचएस 2024 और इस अभियान को आगे बढ़ाने वाले अद्भुत स्वच्छाग्रहियों को दिल से धन्यवाद'. वहीं, करीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर महात्मा गांधी की मोनोक्रोम तस्वीर साझा करते हुए गांधी जयंती की शुभकामनाएं दी है.
संजय दत्त-वरुण धवन