हैदराबाद : 96वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी 2024 का आज 11 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 4 बजे सीधा प्रसारण हुआ. ऑस्कर 2024 में साइंस फिक्शन और ड्रामा फिल्म ओपेनहाइमर ने अपने जलवा दिखाया. कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट होने के बाद ओपेनहाइमर ने 7 कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किए है. वहीं, ओपेनहाइमर के साथ ऑस्कर में नॉमिनेट हुईं इन फिल्मों को एक भी ऑस्कर नसीब नहीं हुआ. आइए जानते हैं इनके बारे में.
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून (9 नॉमिनेशन)
दिग्गज फिल्म मेकर मार्टिन स्कोर्सेसे की फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लावर मून ऑस्कर में 9 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि फिल्म एक भी कैटेगरी में ऑस्कर घर नहीं ले जा सकी. जबकि इस फिल्म के एक्टर टाइटैनिक फेम लियोनार्डो डिकैप्रियो थे. एक यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था.
बेस्ट पिक्चर
बेस्ट एक्ट्रेस (लिली ग्लैडस्टॉन)
बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल
फिल्म डायरेक्टर
बेस्ट म्यूजिक ओरिजिन स्कोर
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
बेस्ट फिल्म एडिटिंग
माइस्ट्रो (7 नॉमिनेशन)
वहीं, बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर की रेस में सबसे बड़े दावेदारों में से एक एक्टर और डायरेक्टर ब्रैडली कूपर की बायोग्राफिल ड्रामा फिल्म माइस्ट्रो को भी ऑस्कर से खाली हाथ लौटना पड़ा. माइस्ट्रो को ऑस्कर 2024 में 7 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.
बेस्ट पिक्चर