दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शॉकिंग!, 9 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई ये फिल्म, नहीं जीत सकी एक भी ऑस्कर, ये भी घर लौटे खाली हाथ

Oscars 2024 : 'टाइटैनिक' फेम एक्टर फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लावर मून ऑस्कर में 9 कैटेगरी में चुनी गईं, लेकिन यह फिल्म एक भी ऑस्कर जीतने में नाकाम रहीं. साथ ही इनको भी खाली हाथ घर लौटना पड़ा.

9 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई ये फिल्म
9 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई ये फिल्म

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 11:07 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 11:38 AM IST

हैदराबाद : 96वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी 2024 का आज 11 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 4 बजे सीधा प्रसारण हुआ. ऑस्कर 2024 में साइंस फिक्शन और ड्रामा फिल्म ओपेनहाइमर ने अपने जलवा दिखाया. कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट होने के बाद ओपेनहाइमर ने 7 कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किए है. वहीं, ओपेनहाइमर के साथ ऑस्कर में नॉमिनेट हुईं इन फिल्मों को एक भी ऑस्कर नसीब नहीं हुआ. आइए जानते हैं इनके बारे में.

किलर्स ऑफ द फ्लावर मून (9 नॉमिनेशन)

दिग्गज फिल्म मेकर मार्टिन स्कोर्सेसे की फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लावर मून ऑस्कर में 9 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि फिल्म एक भी कैटेगरी में ऑस्कर घर नहीं ले जा सकी. जबकि इस फिल्म के एक्टर टाइटैनिक फेम लियोनार्डो डिकैप्रियो थे. एक यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था.

बेस्ट पिक्चर

बेस्ट एक्ट्रेस (लिली ग्लैडस्टॉन)

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल

फिल्म डायरेक्टर

बेस्ट म्यूजिक ओरिजिन स्कोर

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

बेस्ट फिल्म एडिटिंग

माइस्ट्रो (7 नॉमिनेशन)

वहीं, बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर की रेस में सबसे बड़े दावेदारों में से एक एक्टर और डायरेक्टर ब्रैडली कूपर की बायोग्राफिल ड्रामा फिल्म माइस्ट्रो को भी ऑस्कर से खाली हाथ लौटना पड़ा. माइस्ट्रो को ऑस्कर 2024 में 7 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.

बेस्ट पिक्चर

बेस्ट एक्टर

बेस्ट एक्ट्रेस

बेस्टि ओरिजनल स्क्रीनप्ले

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टालिंग

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

बेस्ट साउंड

रस्टिन

बेस्ट एक्टर

पास्ट लाइव्स

बेस्ट पिक्चर

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

वहीं, इंडियन बोर्न-टोरंटो बेस्ड फिल्म डायरेक्टर निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म 'टू किल ए टाइगर' भी ऑस्कर जीतने में नाकाम रही. भारत की तरफ से बस यही फिल्म थी, जो ऑस्कर में जीत नहीं सकी.

ये भी पढ़ें :

ऑस्कर विनर 'ओपेनहाइमर' के डायरेक्टर की ये हैं टॉप 5 फिल्में, देखने से पहले कर लेना ब्रेन एक्सरसाइज


Oscars 2024 Winners LIST : बेस्ट फिल्म से बेस्ट डायरेक्टर तक यहां जानें ऑस्कर विजेताओं के नाम


Last Updated : Mar 11, 2024, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details