मुंबई: मुंबई: फिल्म मेकर रतन जैन ने 1993 की ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड थ्रिलर, बाजीगर के मोस्ट अवेटेड सीक्वल पर हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी. शाहरुख खान स्टारर बाजीगर बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्मों में से एक है. इसमें शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी ने लीड रोल प्ले किया था. बाजीगर 1993 में रिलीज हुई थी वहीं अब दर्शक इसके सीक्वल की मांग कर रहे हैं. अब हाल ही में मेकर्स ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसके सीक्वल पर बात की है.
फिल्म में होंगे शाहरुख खान
हाल ही में एक इंटरव्यू में रतन जैन ने पुष्टि की कि बाजीगर 2 के बारे में बातचीत चल रही है, खासकर इस फिल्म में शाहरुख खान के होने के बारे में. जैन ने कहा, 'हम शाहरुख से बाजीगर 2 के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन अभी तक ज्यादा कुछ नहीं हुआ है. हालांक इसे जरुर बनाया जाएगा. बाजीगर 2 के कंफर्मेशन से शाहरुख के फैंस काफी खुश और एक्साइटेड हो गए हैं.
शाहरुख खान होंगे सीक्वल में
जैन ने सीक्वल के बारे में बात करते हुए कहा, 'सीक्वल तभी बनेगा जब शाहरुख खान अपनी भूमिका को दोबारा निभाने के लिए सहमत होंगे, क्योंकि यह किरदार लोगों को काफी पसंद आया था और फैंस उन्हें ही इस रोल में देखना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वह खान को लीड रोल में लेना चाहते हैं और उनके बिना आगे नहीं बढेंगे. बाजीगर के डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां पर है, इसके गाने डायलॉग्स आज भी उतने ही आईकॉनिक हैं इसीलिए इसे फैंस की उम्मीदों के मुताबिक ही बनाने का सोचा जा रहा है. फिलहाल फिल्म की स्क्रीप्ट या प्लानिंग सामने नहीं आई है सिर्फ इसको बनाने का आईडिया शेयर किया गया है.
स्क्रिप्ट पर चल रहा काम
मेकर्स ने बताया कि इस फिल्म के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट लेकर आएंगे. क्योंकि बाजीगर ब्लॉकबस्टर रही है और फैंस को इसके सीक्वल से और भी ज्यादा उम्मीदें रहेंगी. साथ ही सीक्वल के लिए जबरदस्त निर्देशक एंड क्रू की भी जरुरत होगी. उन्होंने बताया कि हमने सीक्वल के लिए शाहरुख से सीक्वल के बारे में बात की है हालांकि अभी तक किसी कन्क्लूजन तक नहीं पहुंचे हैं लेकिन यह जरुर बनेगी. निर्माता के इस बयान को सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.
बता दें बाजीगर 1993 में रिलीज हुई थी फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था. फिल्म में शाहरुख खान ने निगेटिव रोल प्ले किया था. इसमें उनके साथ काजोल, शिल्पा शेट्टी, दिलीप ताहिल, जॉनी लीवर जैसे कलाकार अहम रोल में थे.