मुंबई : मेगा फैशन इवेंट मेट गाला में एक बार फिर आलिया भट्ट ने अपना जलावा दिखाया है. मेट गाला 2024 में इस बार कई भारतीय सुंदरियों अपना खूबसूरत अंदाज पेश कर रही हैं. इसमें नताशा पूनावाला, मोना पटेल, आलिया भट्ट का नाम शामिल है. वहीं, आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 में अपने देसी लुक से फैंस और सेलेब्स का दिल जीत लिया है. आलिया भट्ट इंडियन फैशन डिजाइनर सब्या साची के खूबसूरत फ्लोरल कॉस्ट्यूम में दिख रही हैं. वहीं, आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसपर फैंस और सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं.
आलिया की मां बहन के रिएक्शन
आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने बेटी के खूबसूरत मेट गाला लुक पर लिखा है, सांस रोक देने वाला और खूबसूरत'. वहीं, सोनी ने इस खूबसूरत कॉस्ट्यूम के लिए डिजाइनर सब्यासाची की भी तारीफ की है. आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने बहन के मेट गाला लुक पर लिखा है मेरी फेयरी.
बी-टाउन स्टार्स के रिएक्शन