दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉलीवुड स्टार्स को स्टनिंग लगा आलिया भट्ट का मेट गाला 2024 लुक, एक्ट्रेस की मां-बहन ने भी लुटाया प्यार - Alia Bhatt Met Gala Look - ALIA BHATT MET GALA LOOK

Alia Bhatt Met Gala Look : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट फिलहाल मेट गाला 2024 में अपना जलवा दिखा रही हैं. आलिया के मेट गाला 2024 लुक पर बी-टाउन स्टार्स के रिएक्शन आर रहे हैं.

Alia Bhatt
आलिया भट्ट (Alia Bhatt Met Gala (Alia Bhatt Instagram- IMAGE))

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 10:21 AM IST

मुंबई : मेगा फैशन इवेंट मेट गाला में एक बार फिर आलिया भट्ट ने अपना जलावा दिखाया है. मेट गाला 2024 में इस बार कई भारतीय सुंदरियों अपना खूबसूरत अंदाज पेश कर रही हैं. इसमें नताशा पूनावाला, मोना पटेल, आलिया भट्ट का नाम शामिल है. वहीं, आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 में अपने देसी लुक से फैंस और सेलेब्स का दिल जीत लिया है. आलिया भट्ट इंडियन फैशन डिजाइनर सब्या साची के खूबसूरत फ्लोरल कॉस्ट्यूम में दिख रही हैं. वहीं, आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसपर फैंस और सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं.

आलिया की मां बहन के रिएक्शन

आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने बेटी के खूबसूरत मेट गाला लुक पर लिखा है, सांस रोक देने वाला और खूबसूरत'. वहीं, सोनी ने इस खूबसूरत कॉस्ट्यूम के लिए डिजाइनर सब्यासाची की भी तारीफ की है. आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने बहन के मेट गाला लुक पर लिखा है मेरी फेयरी.

बी-टाउन स्टार्स के रिएक्शन

फिल्ममेकर और फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर ने आलिया के लुक पर रेड हार्ट, स्माइल इमोजी शेयर किए हैं. आलिया भट्ट की स्टार ननद करीना कपूर खान की ननद सबा पटौदी ने आलिया के मेट गाला लुक को स्टनिंग बताया है. मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर अपनी 'बेटी' आलिया भट्ट के लुक पर लिखते है, यह वाकई में स्टनिंग है.

ये भी पढे़ं :

WATCH: फ्लोरल साड़ी, सिर पर मांग टीका, विदेशी जमीन पर आलिया भट्ट ने भारतीय संस्कृति का लहराया परचम - Met Gala 2024


मेट गाला 2024 में छाईं ईशा अंबानी, 10 हजार घंटों में तैयार हुआ मुकेश अंबानी की बेटी का साड़ी वाला गाउन, जानें इसकी खासियत - Met Gala 2024


ABOUT THE AUTHOR

...view details