दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'स्त्री 2' की रिलीज से पहले 'स्त्री 3' का एलान, मेकर्स इस नई फिल्म से भी करेंगे बॉक्स ऑफिस पर धमाका - Stree 3 - STREE 3

Stree 3 and Thama: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के रिलीज से पहले मेकर्स ने 'स्त्री' के अगले किस्त के बारे में अनाउंसमेंट किया गया है. यह अनाउंसमेंट 'स्त्री 2' के ट्रेलर लॉन्च पर किया गया है.

Stree 3 And Thama
'स्त्री 2' ट्रेलर लॉन्च (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 19, 2024, 1:05 PM IST

मुंबई: श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'स्त्री 2' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी ऑडियंस को गुदगुदाते हुए नजर आएंगे. फिल्म मेकर्स ने गुरुवार (18 जुलाई) को मुंबई में 'स्त्री 2' का ट्रेलर लॉन्च किया. इस दौरान मेकर्स ने 'स्त्री 3' के बारे में खुलासा किया है.

फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कास्ट के साथ मिलकर गुरुवार को मुंबई में 'स्त्री 2' का ट्रेलर लॉन्च किया. ट्रेलर लॉन्च के बाद प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने घोषणा की कि 'स्त्री' फ्रैंचाइज की तीसरी किस्त 'स्त्री 3' पर काम चल रहा है.

'स्त्री 2' के ट्रेलर लॉन्च पर मेकर्स ने उसके अगले किस्त के बारे में सवाल किया गया. दिनेश विजान ने इसका जवाब देते हुए कहा, ' 'स्त्री 2' एक मदरशिप की तरह है. यह 'स्त्री' पर उठाए गए कई सारे सवालों के जवाब देगी. यह आपको इसके कनेक्शन के बारे में भी बताएगी कि इसका क्या कनेक्शन हैं. आगे क्या होगा. 'स्त्री 2' के बाद 'थामा' नाम की एक फिल्म होगी, जिसके बारे में हम आपको बाद में बताएंगे. हमने 'स्त्री 3' पहले ही लिख ली है, इसलिए अंतर कम होगा.'

'स्त्री 3' और 'थामा' का एलान (ANI)

'स्त्री 2' के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ' 'स्त्री 2' के बारे में मैं आपको एक बात बता सकता हूं कि यह बहुत बड़ी और पागलपन से भरी है. ट्रेलर सिर्फ 10 प्रतिशत है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा विजुअल इफेक्ट हैं. हमने इसे थिएटर के लिए छोड़ा है. लेकिन अगर आप आएंगे तो पाएंगे कि यह मैडॉक की सबसे ज्यादा पैसा वसूल फिल्म है. इसलिए थिएटर में 2 घंटे 20 मिनट के लिए आइए. आशा करती हूं कि आप इसे खूब एंजॉय करेंगे.'

'स्त्री 2' के बारे में
अमर कौशिक की डायरेक्ट की गई हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री 2' जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी अहम भूमिका में है. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details