मुंबई : वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त इंडियन मूवी 'फाइटर' बवाल मचा रही है. बॉलीवुड के सुपरहीरो और खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने साथ में अपनी पहली फिल्म से धूम मचा दी है. फाइटर 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई है. फिल्म आज 26 जनवरी को अपनी रिलीज के दूसरे दिन में चल रही है. फाइटर ने पहले दिन डोमेस्टिक और वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की है आइए जानते हैं और साथ ही जानेंगे फिल्म अपने पहले वीकेंड कितना कलेक्शन कर सकती है.
फाइटर का वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन
फाइटर देश और दुनिया की तकरीबन 4 हजार ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है. पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है. बीते साल की 25 जनवरी को पठान और मौजूदा साल की 25 जनवरी को फाइटर से धमाका किया है. पठान और फाइटर दोनों ही एक्शन फिल्में हैं. हालांकि शाहरुख खान की वजह से पठान की हाइप ज्यादा थी तो फिल्म ने पहले ही दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस 57 करोड़ और वर्ल्डवाइड 106 करोड़ से बिजनेस किया था. वहीं, सिद्धार्थ की ही फिल्म फाइटर ने ओपनिंग डे पर डोमेस्टिक 24.60 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 37.6 करोड़ से खाता खोला है.
फाइटर का पहला वीकेंड कैसा रहेगा?
बता दें, फिल्म 26 जनवरी यानी दूसरे दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस 35 और वर्ल्डवाइड 50 करोड़, शनिवार को 45 करोड़ (वर्ल्डवाइड), रविवार को 50 करोड़ (वर्ल्डवाइड) का बिजनेस कर सकती है. ऐसे में फाइटर अपने पहले वीकेंड में 150 करोड़ का आंकड़ा पार करती दिख रही है.