हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने पति-भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराक कोहली को सपोर्ट करने के लिए पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) में हैं. पर्थ में विराट कोहली एंड टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही हैं. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जा रहा है. आज, टेस्ट मैच का चौथा दिन है. बीते रविवार को खेले गए मैच की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अनुष्का को विराट कोहली को चीयर करते देखा गया. इसी बीच लोगों ने उनके पीछे एक शख्स को देखा, जो एक बच्चे को अपने गोद में लिया हुआ. बताया जा रहा है कि ये बच्चा अनुष्का-विराट कोहली के बेटा अकाय है. आइए जानते हैं क्या है इसकी सच्चाई...
क्या ये अकाय कोहली है?
सोशल मीडिया पर एक न्यू बॉर्न बेबी की वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया का मनाना है कि ये बच्चा अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का बेटा अकाय है. जबकि यह सच नहीं है. यह तस्वीर अकाय कोहली की नहीं है. रिलाइबल सोर्स और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल हो रहे बेबी की तस्वीर उनके दोस्त की बेटी की है. बता दें कि अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए नो-फोटो पॉलिसी जारी रखा है. कपल ने अब तक दोनों बच्चों के चेहरे से पर्दा नहीं उठाया है.
कपल के बच्चों की प्राइवेसी को मिला इन यूजर्स का सोपर्ट
वायरल तस्वीर पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्होंने अनुष्का-विराट के प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए सभी से अपील करते दिखें. एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने एक पोस्ट पर रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'मुझे यकीन है कि आप लोग विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की निजता संबंधी चिंताओं को जानते और समझते हैं. जब तक वे निश्चित रूप से अपने बच्चों की तस्वीरें क्लिक किए जाने से सहमत नहीं होते हैं, तब तक प्लीज उनके प्राइवेसी का सम्मान करें'.
एक यूजर ने लिखा है, 'अनुष्का शर्मा को अकाय कोहली के साथ दिखाने के लिए कड़ी आलोचना की जानी चाहिए. यह किसी की प्राइवेसी में सीधा हस्तक्षेप करना है. कुछ फेम पाने के लिए के लिए ब्रॉडकास्टिंग में मसाला डालना बंद करें. प्लीज सभी की प्राइवेसी का सम्मान करें'.