दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जेल से छूटने के 22 दिन बाद एल्विश यादव ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार, फैंस को दिखाई झलक - Elvish Yadav - ELVISH YADAV

Elvish Yadav : बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने करोड़ों रुपये की नई कार खरीदी है. सिस्टम के नाम से मशहूर यूट्यूबर ने ऐसे समय में कार खरीदी है, जब उन्हें हाल ही में सांपों के जहर की तस्करी मामले में जमानत मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 11:29 AM IST

मुंबई :बिग बॉस ओटीटी 2 विनर, मशहूर यूट्यूब और 'सिस्टम' के नाम से मशहूर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में एल्विश को सांपों के जहर की तस्करी के मामले में जमानत मिली है. इससे पहले सिस्टम एक यूट्यूबर को पीटने के चलते चर्चा में आए थे. अब सिस्टम के फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है. एल्विश ने करोड़ों रुपये की एक चमचमाती मर्सिडिज कार खरीदी है. एल्विश ने अपनी नई कार की झलक अपने फैंस को सोशल मीडिया पर आकर दिखलाई है.

फैंस को दिखाई झलक

एल्विश ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर अपनी नई कार मर्सिडीज जी वैगनके साथ एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में एल्विश अपनी कार के अंदर बैठे हैं और इसकी खासियत भी बता रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि सिस्टम ने अपनी कार की सवारी भी की है. एल्विश ने बताया है कि वह कुछ समय से कार खरीदना चाह रहे थे, लेकिन वह उपलब्ध नहीं थी.

कितनी है मर्सिडीज जी वैगन की कीमत ?

यूट्यूबर ने अपने फैंस को अपनी नई कार की खासियत भी बताई हैं. इस कार को चलाने के दौरान एल्विश ने अपनी मां को फोन कर कार खरीदने का सरप्राइज दिया. मर्सिडीज जी वैगन की कीमत 3.07 करोड़ रुपये है.

22 दिन पहले रिहा हुए थे एल्विश

बता दें, एल्विश ने जेल से रिहा होने के 22 दिन बाद यह कार खरीदी है. नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर को सांपों के जहर की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था. एल्विश पर वाइल्डलाइड प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत एक केस दर्ज हुआ था. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूबर ने अपना जुर्म कबूल भी किया था. वहीं, जेल में एक हफ्ते रहने के बाद एल्विश को 50 हजार मुचलके पर जमानत मिली थी.

ये भी पढ़ें :

पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नया खुलासा, सांप और जहर के लिए वर्चुअल नंबर इस्तेमाल करता था एल्विश - Snake Venom Case

यूट्यूबर एल्विश यादव का मोबाइल खोलेगा सांपों के जहर मामले में कई राज! - Elvish Yadav Snake Venom Case


Last Updated : Apr 15, 2024, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details