मुंबई:यूट्यूब से लेकर टीवी तक का सफर तय करने वाले एल्विश यादव और सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न एक बार फिर दोस्त बन गए हैं. 'बिग बॉस' ओटीटी 2 के विनर पर मैक्सटर्न ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. आरोप-प्रत्यारोप के कुछ दिनों बाद दोनों की हैप्पी मोमेंट की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है.
बीते रविवार शाम को एल्विश यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह सागर ठाकुर के साथ कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं. कैमरे के सामने दोनों मुस्कुराते दिख रहे हैं. तस्वीर को पोस्ट करते हुए एल्विश यादव ने कैप्शन में लिखा है, 'एक घर में बर्तन होते है, बजेगा तो सही. भाईचारा टॉप पर.' वहीं, यूट्यूबर मैक्सटर्न ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एल्विश के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
एल्विश के तस्वीर शेयर करते ही यूजर्स के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. एक यूजर ने लिखा है, 'कुछ तो गड़बड़ है रे बाबा.' एक यूजर ने लिखा है, 'अरे भाई ये क्या कर दिया'. एक ने लिखा है, 'मारने के बाद भाईचारा वाह'. एक ने कमेंट किया है, 'ये कब हुआ?'. कई यूजर्स जहां उनका अचानक हुई दोस्ती से हैरान है, वहीं कुछ खुश भी है.