दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'...बजेगा तो सही', एल्विश यादव और मैक्सटर्न के बीच सुलह, फैंस बोले- कुछ तो गड़बड़ है

Elvish Yadav and Maxtern: क्या एल्विश यादव और मैक्सटर्न के बीच सुलह हो गई है? दरअसल 'बिग बॉस' ओटीटी 2 के विनर ने सोशल मीडिया पर मैक्सटर्न के साथ एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद फैंस के बीच हलचल तेज हो गई है.

Elvish Yadav and Maxtern
(फोटो- एल्विश यादव/मैक्सटर्न इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 1:33 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 3:57 PM IST

मुंबई:यूट्यूब से लेकर टीवी तक का सफर तय करने वाले एल्विश यादव और सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न एक बार फिर दोस्त बन गए हैं. 'बिग बॉस' ओटीटी 2 के विनर पर मैक्सटर्न ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. आरोप-प्रत्यारोप के कुछ दिनों बाद दोनों की हैप्पी मोमेंट की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है.

बीते रविवार शाम को एल्विश यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह सागर ठाकुर के साथ कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं. कैमरे के सामने दोनों मुस्कुराते दिख रहे हैं. तस्वीर को पोस्ट करते हुए एल्विश यादव ने कैप्शन में लिखा है, 'एक घर में बर्तन होते है, बजेगा तो सही. भाईचारा टॉप पर.' वहीं, यूट्यूबर मैक्सटर्न ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एल्विश के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.

एल्विश के तस्वीर शेयर करते ही यूजर्स के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. एक यूजर ने लिखा है, 'कुछ तो गड़बड़ है रे बाबा.' एक यूजर ने लिखा है, 'अरे भाई ये क्या कर दिया'. एक ने लिखा है, 'मारने के बाद भाईचारा वाह'. एक ने कमेंट किया है, 'ये कब हुआ?'. कई यूजर्स जहां उनका अचानक हुई दोस्ती से हैरान है, वहीं कुछ खुश भी है.

कुछ दिन पहले सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने एल्विश यादव पर धमकी देने का आरोप लगाया था. सागर ने एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें एल्विश 8-10 लड़कों के साथ एक शोरूम में जाते हैं और सागर के साथ मारपीट करते हैं. इस घटना के बाद दोनों की ओर से एक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने लगें. सागर ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई और दावा किया कि एल्विश ने उनकी रीढ़तोड़ने की कोशिश की ताकि वे शारीरिक रूप से अक्षम हो जाए.

एल्विश यादव ने भी एक वीडियो स्टेटमेंट शेयर किया था और मामले के बारे में बात करते हुए कहा कि ये प्री-प्लान था. सागर ने अपनी मीटिंग एरिया में हिडेन कैमरा और माइक्रोफोन लगाया हुआ था. उन्होंने ये भी बताया कि सागर ने कई महीनों से उनके पोस्ट पर निगेटिव पोस्ट कर रहा था. एल्विश ने यह भी आरोप लगाया है कि सागर ने उनके परिवार को जिंदा जलाने की भी धमकी दी थी, जिसके बाद ऐसी घटना हुई.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 11, 2024, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details