मुंबई:बधाई हो...रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के शादी के बाद अब फिर से फिल्म इंडस्ट्री के आंगन में शादी की शहनाई बजने वाली है. जी हां! जानकारी के अनुसार शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'डंकी' की एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं. तापसी पन्नू अपने बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो के साथ 10 साल के रिलेशनशिप के बाद इसी साल शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस राजस्थान में रॉयल अंदाज में शादी करने जा रही हैं.
बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग शादी करने जा रहीं 'डंकी' एक्ट्रेस तापसी पन्नू!, जानें कब लेंगी सात फेरे - तापसी पन्नू शादी
Taapsee Pannu marry with boyfriend Mathias Boe :डंकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ शादी करने जा रही हैं. 10 साल रिलेशन में रहने के बाद एक्ट्रेस ने इसी साल शादी करने का फैसला लिया है. यहां पढ़ें डिटेल्स.
Published : Feb 27, 2024, 10:41 PM IST
मैथियास संग उदयपुर में सात फेरे लेंगी तापसी
बता दें कि तापसी पन्नू इसी साल मार्च में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ सात फेरे लेने के बाद जिंदगी भर के लिए उन्हें अपना हमसफर चुनने जा रही हैं. तापसी और मैथियास अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट होते हैं और सोशल मीडिया रक भी एक-दूसरे के लिए पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इस बीच तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार साल 2023 में रिलीज हुई राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. शाहरुख खान और तापसी पन्नू के साथ फिल्म में विक्की कौशल और विक्रम कोचर, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर भी लीड रोल में थे.
ये एक्टर्स भी करने जा रहे शादी
फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई रही. आगे बता दें कि रकुल और जैकी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं और इसके बाद एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा भी 13 मार्च को शादी करने जा रहे हैं. इसके साथ ही अब खबर है कि तापसी पन्नू भी इसी साल शादी करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं.