मुंबई: दिलजीत दोसांझ ने नई दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में टिकट बिक जाने के बाद अपने दिल-लुमिनाती टूर की इंडिया में शुरुआत कर दी है. इस शो ने देश भर के दस शहरों के दौरे की शुरुआत की, जो दिसंबर में समाप्त होने वाला है. राष्ट्रीय राजधानी में अपने 2 दिवसीय शो के बाद सिंगर ने सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस को कॉन्सर्ट के दौरान उनके लगातार सपोर्ट और सिक्योरिटी के लिए धन्यवाद दिया. माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर दिलजीत ने पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए खूबसूरत नोट लिखा.
दिलजीत ने दिल्ली पुलिस का जताया आभार
दिलजीत ने एक्स पर पुलिस वालों के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट में उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए दिल्ली पुलिस को बहुत-बहुत प्यार और दिल से धन्यवाद. आपके समर्पण के बिना ये रातें संभव नहीं होतीं. धन्यवाद! दिलुमिनाती 2024'. मंच पर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का जादू देखने के लिए दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. पंजाबी गायक ने 26 अक्टूबर को दिल्ली में अपने दिल-लुमिनाती टूर की शुरूआत की. दिलजीत ने ब्लैक आउटफिट में अपने हिट गाने गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंच पर आने के बाद उन्होंने अपने देश वापस लौटने का जश्न मनाते हुए अपने सिर पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया, जिस पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.