नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित विभिन्न प्रांतो में लूटपाट, चोरी की वारदातें करने वाले पारदी गिरोह के 25-25 हजार रुपए के तीन ईनामी बदमाशों को थाना सेक्टर 113 पुलिस ने आज सोमवार को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाश गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित थे. इनके खिलाफ वर्ष 2022 में थाना सेक्टर 49 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. इनके गैंग के कई लोग पूर्व में नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके हैं.
गैंगस्टर एक्ट के मामले में 6 साल से थे वांछित: एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सोमवार को थाना सेक्टर 113 पुलिस ने पारदी गिरोह के तीन सक्रिय बदमाशों, वीरेंद्र वर्मा पुत्र बंगाली वर्मा, हिमांशु पुत्र वीरेंद्र वर्मा तथा मयूर वर्मा को गिरफ्तार किया है. इन्होंने बताया कि तीनों बदमाश थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा वर्ष 2022 में दर्ज किए गए गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे थे. इनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25-25 हजार के 02 इनामी अभियुक्तों सहित कुल 03 अभियुक्तों को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) November 25, 2024
बाइट- @ADCPNoida https://t.co/GyKQIWrmq8 pic.twitter.com/au0yywQvZe
घूम-घूम कर किया करते थे चोरी: मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि ये बदमाश भारत के विभिन्न प्रांतो में घूम-घूम कर चोरी और लूट की वारदातें करते हैं. ये घुमंतू प्रजाति के अपराधी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में थाना सेक्टर 49 पुलिस ने इस गैंग के चार बदमाशों महाराष्ट्र निवासी आतिश पारदी, फरीदाबाद निवासी पवन उर्फ प्रमोद, संजय और गुना, मध्यप्रदेश निवासी गजेंद्र पारदी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. वहीं नोएडा पुलिस और यूपी एसटीएफ ने इस गैंग के 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन के पास से मुठभेड़ के दौरान वर्ष 2021 में गिरफ्तार किया था.
पॉश इलाकों को करते थे टारगेट: एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि ये लोग गर्मी के महीनों में दिल्ली, नोएडा आदि शहरों में पॉश इलाके की कोठियों की रेकी करते हैं. इसके बाद रात को एसी, कूलर के शोर में धीरे से लॉक तोड़कर घरों में घुस जाते हैं. इसके बाद घर के अंदर कपड़े उतारकर कच्छा बनियान में रह जाते हैं और सीसीटीवी से बचने के लिए मास्क पहन लेते हैं. घर के अंदर एक घंटे तक रुकते हैं, और फ्रिज में रखा सामान तक खा जाते हैं. नकदी व जेवर को बनियान के अंदर डालकर आराम से निकल जाते हैं. गिरोह में 12 से ज्यादा लोग हैं.
यह भी पढ़ें-