मुंबई:आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर अपनी अपनी फिल्म जिगरा और देवरा के लिए सुर्खीयां बटोर रहे हैं. हाल ही में दोनों के ट्रेलर भी रिलीज कर दिए हैं वहीं अब दोनों स्टार्स को एक दूसरे की फिल्मों का क्रॉस प्रमोशन करते हुए भी देखा गया. आलिया ने हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं जिनमें वे जूनियर एनटीआर के साथ मिलकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. उनके साथ मंच पर करण जौहर भी मौजूद थे. आलिया सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- दो दुनिया टकरा रही हैं. देवरा और जिगरा का ट्रेलर आ चुका है.
इस दिन रिलीज होगी देवरा
जूनियर एनटीआर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा: पार्ट 1 कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है. 27 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने हाल ही में अपने प्रमोशन की शुरुआत की है. इसी के साथ फैंस को एक और सरप्राइज सामने आया है, दरअसल देवरा के प्रमोशन में एनटीआर के साथ आलिया भट्ट भी देवरा के प्रमोशन में शामिल हो गई हैं. हाल ही में प्रमोशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें जूनियर एनटीआर के साथ आलिया भट्ट और करण जौहर को देखा जा सकता है. वहीं हाल ही में देवरा का ट्रेलर भी सामने आ गया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.