दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: जापान से अमेरिका 'देवरा' देखने आई फैन की Jr NTR से हुई मुलाकात, एक्टर ने किया ये प्रॉमिस - Jr NTR Devara - JR NTR DEVARA

Jr NTR at BeyondFest USA: जूनियर एनटीआर फिलहाल बियोंड फेस्ट यूएसए के बियोंड फेस्ट में अपनी हालिया रिलीज फिल्म देवरा की स्क्रीनिंग के लिए है जहां उनकी मुलाकात एक ऐसी फैन से हुई जो जापान से यूएसए सिर्फ उनकी फिल्म देखने आई. इस पर एनटीआर का रिएक्शन देखने लायक है.

Jr NTR
जूनियर एनटीआर (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 27, 2024, 2:55 PM IST

मुंबई:सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें जूनियर एनटीआर अपने एक फैन से रूबरू हो रहे हैं. यह वीडियो यूएसए के बियोंड फेस्ट का है. जहां जूनियर एनटीआर की एक फैन उनसे मिलने जापान से आई थी. जिससे एनटीआर जाकर मिले और फैन की आंखों में आंसू आ गए.

एनटीआर ने फैन से किया ये वादा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जूनियर एनटीआर के लिए जापान से आई फैन इंतजार कर रही है. जब एनटीआर उनके पास जाते हैं तो वो कहती है- मैं जापान से आपसे मिलने के लिए आई हूं मैं चाहती हूं कि आप जापान आएं. इस पर एनटीआर ने जवाब दिया- मैं वादा करता हूं कि मैं जापान जरुर आउंगा जिसके बाद फैन रोने लगती है और एक्टर को थैंक्यू कहती है. युवासुधा आर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया और लिखा- एक अनमोल पल के लिए एक अनमोल रिएक्शन. एक फैन टोक्यो से लॉस एंजिल्स तक सिर्फ बियोंड फेस्ट में जूनियर एनटीआर के साथ देवरा देखने आई.

जूनियर एनटीआर ने जताया आभार

जूनियर एनटीआर ने फिल्म देवरा को रिलीज के पहले दिन मिल रहे इतने प्यार पर आभार जताया है उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा जिस दिन का मैं इंतजार कर रहा था, वह आखिरकार आ ही गया... आपके इतने प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. कोरटाला शिवा गारु, देवरा को इतने अच्छे तरीके से बनाने के लिए धन्यवाद. अनिरुद्ध आपके म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर ने देवरा की दुनिया में जान डाल दी. मेरे प्रोड्यूसर हरिकृष्ण कोसाराजू गरु और सुधाकर मिकिलिनेनी गरु का सपोर्ट मिलने पर स्पेशल थैंक्यू.

मेरे फैंस के लिए कहना चाहूंगा कि देवरा के लिए आपके जश्न को देखकर मुझे बहुत खुशी हुई. आपके प्यार के लिए हमेशा ऋणी रहूंगा. मुझे खुशी है कि आप भी इसे उतना ही पसंद कर रहे हैं जितना मैंने किया. मैं आप सभी का मनोरंजन करने का वादा करता हूं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details