हैदराबाद: दीपिका पादुकोण ने बीती 8 सितंबर को बेटी के रूप में अपनी पहली संतान को जन्म दिया था. मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुई हैं. दीपिका पादुकोण के वर्ल्डफेमस स्टार पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बेंगलुरु कॉन्सर्ट में फैंस को सरप्राइज देते हुए देखा गया है. यह पहली बार है जब दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद अपने फैंस के बीच पहुंची थीं. बता दें, बेंगलुरु दीपिका पादुकोण का होमटाउन है और वह एक साउथ इंडियन गर्ल हैं. दीपिका पादुकोण और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से आए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वारयल हो रहे हैं.
यहां दीपिका पादुकोण को कूल कैजुअल लुक में देखा जा रहा है. दीपिका पादुकोण ने व्हाइट टी-शर्ट पर ब्लू डेनिम पहनी हुई है. दीपिका ने अपने बालों के दो पार्ट में बांटा हुआ है और बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. बता दें, पहले तो दीपिका पादुकोण ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में अचानक एंट्री और फिर स्टेज पर जाकर सिंगर को भी सरप्राइज किया. वहीं, स्टेज पर दीपिका पादुकोण ने दिलजीत दोसांझ को कन्नड़ भाषा सिखाई. बता दें, दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल-लुमिनाटी टूर बीती 6 दिसंबर को बेंगरलुरु पहुंचा था.
दीपिका पादुकोण और दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट से वीडियो शेयर किया है. बता दें, दिलजीत कॉन्सर्ट में दीपिका के एक स्किनकेयर प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं और वहीं बैक स्टेज पर बैठी दीपिका पादुकोम मस्ती भरी मुस्कान के साथ हलचल करती दिखती है. इसके बाद दिलजीत एक्ट्रेस को स्टेज पर बुलाकर उनको इंट्रोड्यूस करते हैं. वहीं, स्टेज पर दीपिका पादुकोण को देख उनके फैंस को एक्साइटमेंट में आकर शोर मचाना शुरू कर देते हैं.