दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'ओपेनहाइमर' और 'माइस्ट्रो' स्टार्स संग बाफ्टा से दीपिका पादुकोण की फोटो वायरल, क्या एक्ट्रेस की हुई इन एक्टर्स से मुलाकात, यहां जानें - दीपिका पादुकोण और ब्रैडली कूपर

Deepika Padukone BAFTA 2024 : लंदन में आयोजित हुए 77वें बाफ्टा अवार्ड्स 2024 में बॉलीवुड की 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण छाई रहीं और अब एक्ट्रेस की तस्वीर हॉलीवुड के दो सुपरस्टार संग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2024, 12:10 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 12:04 PM IST

लंदन : बॉलीवुड की सक्सेस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को एक बार फिर इंटरनेशलन अवार्ड की स्टेज पर बतौर प्रेजेंटर देखा गया. बीती दिन दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर में डेब्यू करने के बाद बाफ्टा (ब्रिटिश एकेडमी फिल्म एंड टीवी अवार्ड्स 2024) में शिरकत की. यहां भी दीपिका पादुकोण को बतौर प्रेजेंटर देखा गया था. सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण का बाफ्टा डेब्यू खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अब 77वें बाफ्टा अवार्ड्स से दीपिका पादुकोण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं और एक्ट्रेस को उनके फैंस से उन्हें खूब प्यार मिल रहा है. इन वायरल हो रहीं तस्वीरों में दीपिका पादुकोण की एक खूबसूरत तस्वीर हॉलीवुड के दो स्टार ब्रैडली कूपर और किलियन मर्फी के साथ वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर अब दीपिका के फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. आइए जानते हैं क्या वाकई में दीपिका इन दो स्टार्स से इस इंटरनेशनल इवेंट में मिली हैं ?

हॉलीवुड स्टार्स संग स्पॉट हुईं दीपिका पादुकोण

बता दें, ब्रैडली कपूर को फिल्म माइस्ट्रो (2023) और किलियन मर्फी को ओपेनहाइमर से पहचान मिली है. वहीं, दीपिका पादुकोण बीते समय पहले माइस्ट्रो में ब्रैडली कूपर के रोल की तारीफ कर चुकी हैं. वहीं, दीपिका को बीते दिन ब्रैडली के साथ बाफ्टा अवार्ड्स 2024 में देखा गया था. वहीं, इस तस्वीर को एक फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी सवाल पैदा कर रही हैं. कईयों का मानना है कि दीपिका भी हॉलीवुड जाने वाली हैं, लेकिन हम आपको बताते हैं कि क्या वाकई में दीपिका इन स्टार्स से मिली हैं.

क्या है तस्वीर की सच्चाई?

बता दें, किलियन मर्फी और ब्रैडली कूपर संग वायरल हो रही दीपिका की यह तस्वीर एडिटेड है. इस एक फैन ने एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि तीनों स्टार्स की शारीरिक हाईट एक ही है, जो यह बताती है कि यह तस्वीर एटिड की गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ओपेनहाइमर ने बाफ्टा 2024 में 7 अवार्ड्स अपने नाम किए हैं. 18 फरवरी को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में हुए इस समारोह में दीपिका पादुकोण ने इंडिया के मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची की तैयार की हुई बेज कलर की साड़ी पहनी थी.

दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह इस साल नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी संग नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें : WATCH: प्रेजेंटर स्पीच से बैकस्टेज की झलकियों तक, सोशल मीडिया पर छाया दीपिका पादुकोण का BAFTA डेब्यू


Last Updated : Feb 25, 2024, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details