मुंबई :बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मौजूदा साल में अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. इससे पहले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक बार फिर डिनर पर स्पॉट हुए हैं. रणवीर-दीपिका बीती रात फैमिली के साथ डिनर पर गए. यहां, कपल को कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया है. बता दें , रणवीर सिंह बीते दिनों ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रीवेडिंग फेस्टिविटिज अटैंड कर इटली से लौटे हैं.
कैजुअल लुक में स्पॉट कपल
रणवीर-दीपिका को बीती 3 जून की रात को बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में डिनर करते देखा गया है. रणवीर सिंह ने ब्लू डेनिम पर व्हाइट शर्ट और दीपिका पादुकोण ने चेक की लॉन्ग शर्ट पहनी हुई थी. वहीं, इस डिनर पर रणवीर सिंह की सासू मां भी फैशनेबल लुक में स्पॉट हुई थीं. दीपिका पादुकोण की मां को-ओर्ड सेट पहना हुआ था.
कब मां बनेंगी दीपिका पादुकोण ?
बता दें, बीती 23 फरवरी को दीपिका और रणवीर ने सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दे चौंका दिया था. दीपवीर के इस गुडन्यूज पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स के बीच हल्ला मच गया था और साथ ही फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाईयों का लंबा तांता लग गया था. अब कपल के फैंस को उनके पहले बेबी आने का इंतजार है. दीपिका पादुकोण ने बताया है कि वह आगामी सितंबर महीने में मां बनने जा रही हैं.