मुंबई:'बिग बॉस 13' फेम दलजीत कौर को उनके एक्स हसबैंड निखिल पटेल ने लीगल नोटिस भेजा है. कुछ दिन पहले ही दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया था कि उनके पति निखिल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. जिसके बाद निखिल ने उनका रिश्ता खत्म होने की पुष्टी की थी. वहीं अब रिपोर्ट्स के मुताबिक दलजीत कौर को निखिल ने कानूनी भेजा है. जिसके मुताबिक उन्होंने दलजीत से अपना सामान वापस ले जाने को कहा.
निखिल ने दलजीत को अपना सामान ले जाने को कहा
रिपोर्ट्स के मुताबिक दलजीत के सोशल मीडिया पोस्ट पर निखिल ने कहा कि यह एक साइबर अपराध की तरह ही है कि आप किसी के भी बारे में कुछ भी पोस्ट नहीं कर सकते. यह बिल्कुल भी सही नहीं है कि आप किसी से परमिशन लिए बिना उसकी तस्वीर को गलत तरीके से यूज करें. निखिल ने यह भी कहा कि उनकी टीम ने जून तक अपना बचा हुआ सामान लेने के लिए दलजीत को कहा है. यदि वह ऐसा नहीं करती है तो उनकी चीजों को केन्या में एक चैरिटी को दान कर दिया जाएगा. क्योंकि अब वह उनका कोई भी सामान अपने पास नहीं रखना चाहते हैं.