दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सुनील पाल ने शाहरुख खान, आमिर खान संग बिताए पलों को किया याद, सुपरस्टार्स के डाउन टू अर्थ का खोला राज - Comedian Sunil Pal - COMEDIAN SUNIL PAL

Shah Rukh Khan and Aamir Khan: हाल ही में कॉमेडियन सुनील पाल ने बताया कि कैसे पठान एक्टर रात में अपने एक स्टाफ मेंबर के घर जाते थे. इस दौरान उन्होंने आमिर खान के बारे बात की.

Shah Rukh Khan Comedian Sunil Pal and Aamir Khan
शाहरुख खान, सुनील पाल और आमिर खान (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 1:17 PM IST

मुंबई:कॉमेडियन सुनील पाल ने हाल ही में शाहरुख खान और आमिर खान के साथ अपने दौरे की यादें साझा कीं. उन्होंने इन सुपरस्टार्स की इतनी बड़ी स्टारडम के बावजूद उनकी मानवता पर खुलकर बात की.

एक इंटरव्यू में सुनील पाल ने बताया, 'सुभाष, अब वो नहीं रहे, वो मेरी झुग्गी में रहते थे, जहां मैं किराए पर रहता था. शाहरुख खान हर 4-6 महीने में एक बार उसके घर आते थे. अगर उसके बच्चे का जन्मदिन होता या कोई और अवसर होता तो वो आते थे. वो रात को 12 या 1 बजे के बाद आते थे, जब अंधेरा हो जाता था. वो चुपचाप आते, 10-15 मिनट रुकते और चले जाते थे.'

उन्होंने कहा, 'मैं सिंगापुर घूमने गया था, जहां मोरानी बंधुओं ने मुझे 20,000 रुपये दिए थे. वहां एक स्टेडियम में शो हुआ था और मुझे याद है कि कार्यक्रम के बाद शाहरुख ने दर्शकों से मेरा और हर कलाकार का परिचय कराया था. गणेश हेगड़े भी वहां मौजूद थे. उन्होंने मुझे ग्रीन रूम में आने और शाहरुख के सामने परफॉर्म करने को कहा. वह हाथ में ड्रिंक और सिगरेट लेकर कमरे में दाखिल हुए. मैंने उनके सामने उनके फेमस डायलॉग की मिमिकरी की.'

आमिर खान के साथ बिताए पुराने दिनों को किया याद
सुनील ने फिर दिल चाहता है और लगान की सफलता के दौरान आमिर खान के साथ टूर पर जाने के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे आमिर ने टूर से पहले ऑडिशन दिया. उन्होंने कहा, 'सौभाग्य से वह पहले ही मुक्का मारकर हंस पड़े और मुझे टूर पर ले जाने के लिए तैयार हो गए. मुझे उस टूर में प्रीति जिंटा के साथ पिया पिया गाने पर डांस करना याद है.'

सुनील ने इसके बाद शाहरुख और आमिर की बड़ी स्टारफॉर्म के बावजूद उनकी मानवता की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'ये सुपरस्टार कलाकारों और उनके हुनर ​​का सम्मान करते हैं. यही वजह है कि उनमें अहंकार नहीं है. सच में वे सिंपल और हम्बल है. आमिर को चर्चा के दौरान फर्श पर बैठकर बातचीत करने में भी कोई आपत्ति नहीं होती है.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details