मुंबई :बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ साउथ सिनेमा स्टार्स भी अयोध्या में आज 22 जनवरी को आयोजित होने जा रही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. वहीं, बीते दिन साउथ सुपरस्टार रजनीकांत पहले ही अयोध्या पहुंचे चुके हैं. इधर, साउथ मेगास्टार चिरंजीवी अपने स्टार बेटे राम चरण के साथ अयोध्या के लिए निकल चुके हैं. वहीं, कई स्टार्स वहां पहुंच चुके हैं.
चिरंजीवी और राम चरण
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी अपने स्टार बेटे राम चरण के साथ आज 22 जनवरी की सुबह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. दोनों ही सुपरस्टार को क्रीम रंग के पारंपरिक परिधान में देखा जा रहा है. चिरंजीवी अपनी पत्नी सुरेखा के साथ अयोध्या पहुंचे हैं. यहां राम मंदिर की ओर से इन मोगास्टार फैमिली का जोरदार स्वागत हुआ है.
पवन कल्याण