दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : मेगास्टार फैमिली का अयोध्या एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, राम मंदिर पहुंचे ये साउथ सुपरस्टार्स - साउथ सुपरस्टार्स राम मंदिर

South Superstars At Ram Mandir : साउथ सुपरस्टार भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहीं, आज 22 जनवरी की सुबह मेगा स्टार चिरंजीवी अपनी फैमिली के साथ यहां पहुंच चुके हैं. वहीं, ये सभी साउथ स्टार्स अयोध्या में पहले ही दस्तक दे चुके हैं.

South Superstars At Ram Mandir
मेगास्टार फैमिली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2024, 10:21 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ साउथ सिनेमा स्टार्स भी अयोध्या में आज 22 जनवरी को आयोजित होने जा रही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. वहीं, बीते दिन साउथ सुपरस्टार रजनीकांत पहले ही अयोध्या पहुंचे चुके हैं. इधर, साउथ मेगास्टार चिरंजीवी अपने स्टार बेटे राम चरण के साथ अयोध्या के लिए निकल चुके हैं. वहीं, कई स्टार्स वहां पहुंच चुके हैं.

चिरंजीवी और राम चरण

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी अपने स्टार बेटे राम चरण के साथ आज 22 जनवरी की सुबह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. दोनों ही सुपरस्टार को क्रीम रंग के पारंपरिक परिधान में देखा जा रहा है. चिरंजीवी अपनी पत्नी सुरेखा के साथ अयोध्या पहुंचे हैं. यहां राम मंदिर की ओर से इन मोगास्टार फैमिली का जोरदार स्वागत हुआ है.

पवन कल्याण

वहीं, चिरंजीवी के छोटे भाई और साउथ सिनेमा का पॉवर स्टार पवन कल्याण भी अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं. एक्टर की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह क्रीम रंग के धोती-कुर्ते में हैं.

ऋषभ शेट्टी

वहीं, साल 2022 में अपनी रहस्यमयी फिल्म 'कांतारा' से इंडियन सिनेमा में बड़ी पहचान बनाने वाले एक्टर ऋषभ शेट्टी को हाल ही में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला था. वहीं, अब ऋषभ शेट्टी ने अयोध्या से अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.

ये भी पढे़ं : WATCH : जोड़े से अयोध्या निकले रणबीर-आलिया समेत ये स्टार कपल, रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल


ABOUT THE AUTHOR

...view details