हैदराबाद : हैदराबाद : कार्तिक आर्यन साल 2024 की अपनी सबसे बड़ी फिल्म चंदू चैंपियन से कल 14 जून को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों पर आ रहे हैं. चंदू चैंपियन एक स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसे सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर के डायरेक्टर कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन देश के पहले गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के रोल में दिखेंगे. वहीं, इस खास स्टोरी में हम बात करेंगे कि कार्तिक आर्यन फिल्म चंदू चैंपियन से कितने करोड़ रुपये से ओपनिंग करने जा रहे हैं और क्या चंदू चैंपियन कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे हिट फिल्म साबित होगी या नहीं.
चंदू चैंपियन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
चंदू चैंपियन को लेकर कार्तिक आर्यन के फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है. वहीं, चंदू चैंपियन के बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कलेक्शन की बात करें तो यह 15 करोड़ रुपये हो सकता है. कार्तिक आर्यन की कोई भी फिल्म आजतक इतनी बड़ी ओपनिंग नहीं ले पाई है. बता दें, चंदू चैंपियन का बजट 100 से 140 करोड़ आंका गया है. वहीं, कार्तिक आर्यन ने फिल्म के लिए बतौर फीस 25 करोड़ रुपये लिए हैं.
कार्तिक आर्यन की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्में
सत्यप्रेम की कथा - 9.25 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड- 37.35 करोड़) (कुल कलेक्शन- 77.55 करोड़)
भूल भुलैया 2 - 14.11 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड- 55.96 करोड़) (कुल कलेक्शन- 185.92 करोड़)
लव आज कल- 12 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड- 26 करोड़) (कुल कलेक्शन- 33.99 करोड़)