दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बॉर्डर 2' के सेट आई तस्वीर, जंगी टैंक पर बैठे दिखे सनी देओल और वरुण धवन, यहां हो रही शूटिंग - BORDER 2 BTS PICTURE

सनी देओल की 27 साल पुरानी फिल्म बॉर्डर के सीक्वल की शूटिंग इस शहर में शुरू हो गई है.

Border 2 BTS Picture
'बॉर्डर 2' के सेट आई तस्वीर (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 18, 2025, 5:14 PM IST

हैदराबाद:सनी देओल एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर गदर मचाने के लिए तैयार हैं. साल 2023 में गदर 2 से सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. अब सनी देओल अपनी 27 साल पुरानी फिल्म बॉर्डर के सीक्वल से फिर से धमाल मचाने आ रहे हैं. सनी देओल ने फिल्म बॉर्डर की शूटिंग शुरू कर दी है. बॉर्डर 2 अगले साल रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं, फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है. सनी देओल ने झांसी में हुई फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग से तस्वीरें शेयर की हैं. सनी देओल के साथ-साथ वरुण धवन भी शूटिंग सेट पर नजर आ रहे हैं.

बॉर्डर 2 के सेट से आईं तस्वीरें

सनी देओल ने शूटिंग सेट से तस्वीर शेयर की है, उसमें सनी और वरुण टैंक पर बैठे दिख रहे हैं. वहीं, फिल्म बॉर्डर (1997) के डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता और फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी इस तस्वीर में शामिल हैं. बॉर्डर 2 के शूट लोकेशन से तस्वीर शेयर कर सनी देओल ने इसके कैप्शन में लिखा है, एक्शन, विरासत, देशभक्ति, झांसी के कंटोनमेंट में बॉर्डर 2 की शूटिंग पर सनी देओल, वरुण धवन, प्रोड्यूसर भूषण कुमार, निधि दत्ता, को-प्रोड्यूसर शिव चनाना, बिनोय गांधी और डायरेक्टर अनुराग सिंह, शौर्य और त्याग से लबरेज फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी'.

सनी देओल का वर्क फ्रंट

बता दें, सनी देओल ने फिल्म गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर 22 साल बाद वापसी की है. गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल की झोली में फिल्में ही फिल्में हैं. सनी फिल्म सफर, लाहौर 1947 और साउथ सिनेमा डेब्यू फिल्म जाट में नजर आने वाले हैं. यह सभी फिल्मों अगले साल तक रिलीज हो जाएंगी और फिल्म जाट तो मौजूदा साल में ही रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

बॉर्डर 2: आर्मी के जवानों से खास ट्रेनिंग ले रहे सनी देओल और वरुण धवन, सेट से सामने आई तस्वीरें -

सनी देओल की साउथ डेब्यू 'जाट' की रिलीज डेट आउट, 'बाहुबली' और 'KGF' स्टार से भिड़ेगा 'तारा सिंह'

ABOUT THE AUTHOR

...view details