राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / entertainment

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन, मंगला आरती में आम श्रद्धालु की तरह हुए शामिल, मांगी ये मनोकामना - Akshay Kumar In Brahma temple - AKSHAY KUMAR IN BRAHMA TEMPLE

Bollywood Star Akshay Kumar Worshiped Brahma Temple, बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार रविवार को अचानक तीर्थ राज पुष्कर पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रह्मा मंदिर में जगत पिता ब्रह्मा के दर्शन व पूजन किए.

Akshay Kumar Worshiped Brahma Temple
अक्षय कुमार ने ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन (ETV BHARAT Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 6:54 PM IST

अजमेर.बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार रविवार को तीर्थ राज पुष्कर पहुंचे. यहां उन्होंने जगत पिता ब्रह्मा के दर्शन किए. इसके बाद सुबह मंगला आरती में एक आम श्रद्धालु की तरह शामिल हुए, लेकिन मौके पर उन्हें कोई पहचान नहीं पाया. वहीं, पूजा-अर्चना के बाद अभिनेता ने आंखें बंद कर जगत पिता ब्रह्मा से मनोकामनाएं मांगी. असल में अक्षय कुमार अपनी फिल्म Jolly LLB 3 की शूटिंग के लिए अजमेर आए हैं. यहां अभिनेता चार दिन ठहर कर फिल्म की शूटिंग करेंगे.

फिल्म की शूटिंग के लिए तीर्थ राज पुष्कर पहुंचे खिलाड़ी : अक्षय कुमार पुष्कर के करीब एक पांच सितारा होटल में ठहरे हैं. अजमेर डीआरएम कार्यालय में फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग हो रही है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं. इधर, अक्षय फिल्म की शूटिंग से पहले रविवार को अलसुबह 5 बजे ब्रह्मा मंदिर पंहुचे, जहां उन्होंने जगत पिता के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया. हालांकि, अक्षय ने अपनी धार्मिक यात्रा को गोपनीय रखा, ताकि ब्रह्मा मंदिर में प्रशंसकों की भीड़ न हो और वो सुकून से दर्शन-पूजन करे सके.

मंगला आरती में आम श्रद्धालु की तरह हुए शामिल (ETV BHARAT Ajmer)

इसे भी पढ़ें -अजमेर में फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग जारी, अक्षय कुमार और अरशद वारसी में होगी कानूनी जंग ! - Film Jolly LLB 3 Shooting In Ajmer

आम श्रद्धालु की तरह आरती में शामिल हुए अक्षय :जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में मंगला आरती के समय चंद लोग मौजूद थे. अक्षय के मंदिर आने से पहले आरती शुरू हो चुकी थी. मंदिर परिसर में अक्षय आरती में शामिल लोगों के पीछे आकर खड़े हो गए. उन्होंने सिर पर टोपी लगा रखी थी. वहीं, उनके बॉडीगार्ड अलग-अलग दिशा में कुछ दूरी पर खड़े थे. ऐसे में आरती में शामिल लोगों को अक्षय के वहां मौजूद होने की भनक तक नहीं लगी. आरती खत्म होने के बाद जब अक्षय जगत पिता ब्रह्मा की प्रतिमा के सामने पहुंचे तो मंदिर के पुजारी ने उन्हें पहचान लिया. करीब 10 मिनट तक अक्षय गर्भगृह में रहे और यहां उन्होंने जगत पिता ब्रह्मा की पूजा की.

इसके बाद मंदिर की परिक्रमा करने के बाद सीधे होटल के लिए रवाना हो गए. पुजारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि अक्षय कुमार का मंदिर में स्वागत किया गया और उन्हें जगत पिता ब्रह्मा मंदिर की तस्वीर भेंट की गई. साथ ही उन्हें मस्तक पर चंदन लगाया गया.

इसे भी पढ़ें -फिल्म अभिनेता अरशद वारसी और सारा हाशमी ने की अजमेर दरगाह में जियारत - Film Actors Arshad Warsi In Ajmer

13 मई तक अजमेर है शूटिंग : 13 मई तक जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग अजमेर स्थित डीआरएम कार्यालय में होनी है. इसके अलावा अजमेर में खजाना गली में एक हवेली और देवमाली गांव में भी फिल्म की शूटिंग होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details