मुंबई:बिग बॉस ओटीटी 3 का हाल ही में 21 जून को ग्रैंड प्रीमियर हुआ. तब से ही फैंस एपिसोड का हर पल का आनंद ले रहे हैं. प्रीमियर के बाद से पहला एपिसोड काफी ड्रामा और विवादों से भरा रहा. कुछ ऐसे पल जिसने सभी का ध्यान खींचा, वह था पोलोमी दास और विशाल पांडे के बीच तीखी बहस और रैपर नैजी और सना सुल्तान का समा बांधना.
बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में, पोलोमी दास और विशाल पांडे के बीच तीखी नोकझोंक हुई पोलोमी ने कहा, 'आप यहां ऐसे नहीं रह सकते जैसे यह आपका घर है, कुछ तौर-तरीके अपनाएं.' दोनों घरवालों के बीच टकराव बढ़ता गया.
ऐसा तब हुआ जब पोलोमी ने विशाल से कहा कि वह आधा खाया हुआ खाना फ्रिज में न रखे और बर्तन साफ करे. विशाल इस बात से नाखुश हो जाते है. वह कहते कि जब उसका मन करेगा तब वह बर्तन साफ कर देगे. पोलोमी ने कहा, ' मैं ये इसलिए कह रही हूं क्योंकि मैंने खाना खाते समय आपकी प्लेट फ्रिज में देखी थी. आपको इसे ऐसे नहीं रखना चाहिए था. यह आपका घर नहीं है, कुछ तो व्यवहार करें.'