दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

BB 18: गुणरत्न का कूल लुक देख फ्लैट हुईं महेश बाबू की साली!, करणवीर ने किसे देख बजाई सीटी, यहां जानें घर का पूरा हाल - BIGG BOSS 18 DAY 7 HIGHLIGHTS

'बिग बॉस 18' के 7वें दिन गुणपरत्न का नया लुक देख घर की लड़कियां फिदा हो गई. वहीं, बिग बॉस ने भी उनकी तारीफ की.

Bigg Boss 18
गुणरत्न-शिल्पा शिरोडकर-करणवीर (Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 15, 2024, 1:15 PM IST

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' का 7वां दिन काफी एंटरटेनिंग नहीं रहा. शो को पहला टाइम गॉड मिला. टाइम गॉड बने सदस्य के पास भूत, वर्तमान और भविष्य को बदलने का पावर होगा. इस बीच शो के एंटरटेनिंग और बागी कंटेस्टेंट गुणरत्न सदावर्ते के नए लुक ने पूरे घरवालों के होश उड़ा दिए. गुणरत्न का कूल देख घर में मौजूद लड़कियां उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई. वहीं, बिग बॉस ने भी गुणरत्न पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते दिखें.

गुणरत्न के नए लुक पर फिदा हुईं घर की लड़कियां
सोमवार को 'बिग बॉस 18' में गुणरत्न सदावर्ते के नए लुक ने पूरे शो में चार चांद लगा दिया. 'बिग बॉस 18' के 7वें दिन गुणरत्न कूल लुक में घरवालों के सामने आये. गुणरत्न को नए लुक में देखने वाली सबसे पहली सदस्य शिल्पा शिरोडकर थी. वहीं, जब करणवीर मेहरा की नजर गुणरत्न पर पड़ी, तो वो खुद को रोक नहीं पाए और जोर से सिटी बजाई. घरवालों की प्रतिक्रिया देख गुणरत्न थोड़े शर्माते दिखें. उधर, करणवीर ने गुणरत्न की तारीफ करते उन्हें उनके आइकोनिक डायलॉग बोलने के लिए कहा. देखें वीडियो...

गुणरत्न-शिल्पा के रोमांटिक डांस पर बिग बॉस की प्रतिक्रिया
गुणरत्न के कूल लुक ने जहां घर की लड़कियों को दीवाना कर दिया, वहीं 90s की सेंसेशनल क्वीन शिल्पा शिरोडकर वकील बाबू के साथ रोमांटिक डांस करती दिखीं. शिल्पा ने गाना गाते हुए गुणरत्न के साथ रोमांटिक डांस की. इस बीच सारा आफरीन गुणरत्न के साथ मस्ती करती है, जिसके बाद गुणरत्न को साफ तौर पर ब्लश करते हुए देखा गया. शिल्पा और गुणरत्न का डांस देखकर बिग बॉस भी खुद को नहीं रोक पाए और दोनों कंटेस्टेंट के डांस की तारीफ की. देखें वीडियो...

बिग बॉस ने गुणरत्न के साथ की मस्ती
शिल्पा और गुणरत्न का डांस देखने के बाद बिग बॉस ने उनकी प्रशंसा की. इस बीच बिग बॉस गुणरत्न को उनकी पत्नी जयश्री का नाम लेते हुए उन्हें छिड़ाते हैं. दोनों के बीच की ये मस्ती मजाक दर्शकों को काफी पंसद आई.

गुणरत्न के लुक पर सारा आफरीन का रिएक्शन
गुणरत्न के लुक पर सारा आफरीन ने भी रिएक्ट किया है. सारा गुणरत्न से कहती है, 'गुणरत्न जी आपको जो पहनना है, 'पहनो, जो करना है वो करो, लेकिन हम लड़कियों को ओवरशैडो मत करो'. सारा के साथ नायरा भी हां में हां करती दिखीं. देखें वीडियो...

'बिग बॉस 18' का पहला टाइम गॉड सदस्य
पहला सप्ताह बीतने के बाद 'बिग बॉस 18' को शो के लिए पहला टाइम गॉड मिला. बिग बॉस ने कंटस्टेंट्स के सामने एक टास्क रखा, जिसमें 18 कंटस्टेंट्स के नाम के पुतले को शैतान के हवाले करना था. टास्ट के दौरान घरवालों के बीच काफी तू तू-मैं मैं करते हुए देखा गया. इस टास्क में अरफीन खान विजयी रहे. अरफीन को 'बिग बॉस 18' का टाइम गॉड घोषित किया गया. अब अफरीन के पास भूत, वर्तमान और भविष्य को बदलने का पावर होगा.

'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित हो रहा है. इस साल मेकर्स ने शो में कंटेस्टेंट 19 को पेश किया, जिसे देखकर दर्शक हैरान हो गए. कंटेस्टेंट 19 कोई इंसान नहीं बल्कि एक गधा था, जिसका नाम मेकर्स ने गधराज रखा था. 1 सप्ताह में घरवालों और गधराज की काफी हंसाने वाले मोमेंट सामने आए. लेकिन गधराज को शो शामिल करने के पीछे का कारण दर्शकों को समझ नहीं आया. बिग बॉस के वीकेंड का वार में गधराज को घर से बाहर कर दिया गया है. वहीं, घर में 19 की जगह अब 18 कंटेस्टेंट शो में बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details