मुंबई:टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में सितारों की धूम रहने की उम्मीद है. इस शाम में अक्षय कुमार और आमिर खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियां होस्ट सलमान खान के साथ अपनी आने वाली फिल्मों का प्रमोशन करने मंच पर शामिल होंगी. बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स के अलावा शो में कई बॉलीवुड सितारे शामिल होने जा रहे हैं जो ग्रैंड फिनाले में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे.
ये सितारे होंगे ग्रैंड फिनाले में शामिल
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा और विक्की जैन भी लाफ्टर शेफ्स को प्रमोट करने के लिए मौजूद रहेंगे. अक्षय कुमार के साथ उनके स्काई फोर्स के को एक्टर वीर पहाड़िया भी अपनी फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन करने आएंगे, जो 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. बिग बॉस के सेट से उनकी तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं.
आमिर खान के साथ उनके बेटे भी बनेंगे हिस्सा
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी सलमान खान के शो पर अपनी रोमांटिक-कॉमेडी लवयापा का प्रमोशन करेंगे. प्रमोशन के दौरान आमिर खुद भी उनके साथ शामिल हो सकते हैं, जिससे सलमान खान के साथ उनकी मशहूर फिल्म अंदाज अपना अपना की यादें ताजा हो सकती हैं. लवयापा जुनैद और खुशी के लिए उनके ओटीटी पर डेब्यू के बाद पहली थिएट्रिकल फिल्म है. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी.