मुंबई: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर फिल्मों में अपने परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ती. साथ ही कई बार ऐसे काम भी कर जाती हैं कि उनके फैंस भी सरप्राइज हो जाते हैं. भूमि इस समय दुनिया की यंग ग्लोबल लीडर के तौर पर शामिल होने के लिए जिनेवा में हैं. जी हां! भूमि उन पांच भारतीयों में से एक हैं जिन्हें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने अपने यंग ग्लोबल लीडर्स कम्युनिटी: द क्लास ऑफ 2024 का हिस्सा बनने के लिए चुना है.
भूमि को है खुद पर गर्व
इस इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ने हाल ही में 40 से कम उम्र के लगभग 90 चेंजमेकर्स की अपनी लिस्ट को लॉन्च किया है. जो भविष्य को आकार दे रहे हैं, इन चेंजमेकर्स में भूमि, अद्वैत नायर और शरद विवेक सागर सहित पांच भारतीयों को शामिल किया गया है. एक्ट्रेस अपने इस अचीवमेंट से काफी खुश हैं और खुद पर प्राउड फील कर रही हैं. अपना एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा, 'मुझे विश्व आर्थिक मंच में भारत से एक यंग ग्लोबल लीडर बनने पर गर्व है. यह मुझे अपने जीवन का हर मिनट सामाजिक भलाई के लिए समर्पित करने के लिए प्रेरित करता है.