दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विद्या-माधुरी के हॉरर अवतार को मिली तारीफ, 'भूल-भुलैया 3' का ट्रेलर दिखे हिले कार्तिक आर्यन के फैंस - BHOOL BHULAIYAA 3 TRAILER X REVIEW

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer X Review: कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड भूल भुलैया 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. देखते हैं क्या बोले नेटिजन्स.

Bhool Bhulaiyaa 3 X Reaction
भूल भुलैया 3 एक्स रिएक्शन (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 9, 2024, 3:34 PM IST

मुंबई: कार्तिक आर्यन एक बार रूह बाबा के रूप में दिवाली पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिसके बाद नेटिजन्स ने ट्रेलर के बारे में अपनी राय रखी है. 3 मिनट 50 सेकंड लंबा यह ट्रेलर मनोरंजन से भरपूर है और खास बात ये है कि इस बार रूह बाबा का सामना एक नहीं दो मंजूलिका से होगा. जी हां इस बार विद्या के साथ ही माधुरी भी फिल्म में मंजूलिका बनी है. वहीं कार्तिक अपने पुराने रोल रुह बाबा के किरदार में नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं क्या कहना है नेटिजन्स का.

नेटिजन्स को पसंद आया विद्या-माधुरी का डांस

3.50 मिनट के ट्रेलर में अगर किसी सीन ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है तो वो है विद्या और माधुरी का डांस. हालांकि डांस की छोटी सी झलक ही ट्रेलर में दिखाई गई है लेकिन उसे भी दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. एक ने लिखा- विद्या और माधुरी का डांस क्या बात, मैं तो इसी के लिए एक्साटेड हूं. एक ने लिखा- ओ माय गॉड एक नहीं बल्कि दो मंजूलिका. एक ने कमेंट किया- ये पूरी तरह से विद्या और माधुरी की मूवी है. एक ने लिखा- अब यार अक्षय कुमार की कोमिक टाइमिंग से इसे मैच करना गलत होगा. ये अपने आप में अच्छा ट्रेलर है.

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर रिलीज होते ही नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार कर दी. पूरा ट्रेलर मनोरंजन और ड्रामा से भरपूर है वहीं एक तरफ लोग ट्रेलर की काफी तारीफ कर रहे हैं और दूसरी और कई लोग इसकी ओरिजिनल भूल भुलैया से तुलना कर रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसके साथ ही सिंघम अगेन भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसका ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. देखना दिलचस्प होगी कि दोनों फिल्मों में से कौन दर्शकों को अपनी और खींचने में कामयाब रहती है.

कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया का ट्रेलर 9 अक्टूबर को जयपुर के राज मंदिर में रिलीज हुआ. जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही. जैसे-जैसे दिवाली पास आ रही है दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. भूल भुलैया 3 को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं . इसमे कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं और उनके अपोजिट तृप्ति डीमरी नजर आने वाली हैं. इनके अलावा फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, मनीष वाधवा जैसे कलाकार भी शामिल हैं. फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details