दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

भूल भुलैया 3: 'आमी जे तोमार' पर विद्या बालन संग थिरकेंगी माधुरी दीक्षित! फैंस बोले- कार्तिक को भी साथ... - Bhool Bhulaiya 3 - BHOOL BHULAIYA 3

Bhool Bhulaiya 3: फिल्म के सबसे फेमस 'आमी जे तोमार' को मेकर्स और भी रोमांचक बनाने जा रहे हैं. क्योंकि अब इसके साथ माधुरी दीक्षित का नाम भी जुड़ गया है. जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डांस विद्या बालन, कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा रहा है.

भूल भुलैया 3
भूल भूलैया 3

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 10:54 PM IST

मुंबई: 'भूल भुलैया' और 'भूल भुलैया 2' की जबरदस्त सफलता के बाद अनीस बज्मी और भूषण कुमार दिवाली 2024 तक इस कॉमिक फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं ओजी मंजुलिका विद्या बालन 17 साल बाद 'भूल भुलैया' की दुनिया में लौट आई हैं, फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं. फिल्म फिलहाल फ्लोर पर है और हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जिसे जानकर आप खुश हो जाएंगे.

'आमी जे तोमार' में दिखेगी विद्या-माधुरी की जोड़ी

इस फ्रेंचाइजी के फेमस सॉन्ग को दोनों फिल्मों में दिलचस्प तरीके से दिखाया गया. पहली फिल्म में इसे विद्या बालन तो वहीं दूसरी फिल्म में इसे कार्तिक आर्यन पर फिल्माया गया. दोनों कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के दिल जीते. अब मेकर्स अपने फैंस के लिए डबल डोज लेकर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ओजी मंजूलिका विद्या बालन के साथ बेहतरीन एक्ट्रेस और डांसर माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाली हैं. जी हां यह खबर भी आ रही है कि कार्तिक आर्यन भी दोनों के साथ इस सॉन्ग पर थिरकते नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी यह फेस ऑफ प्लानिंग स्टेज पर है.

दिवाली 2024 पर रिलीज होगी फिल्म

'भूल भुलैया 3' फिलहाल फ्लोर पर है और मेकर्स ने पहले ही कुछ हाई-ऑन वीएफएक्स सीन्स की शूटिंग कर ली है. ताकि इसकी पोस्ट-प्रोडक्शन प्रोसेस दिवाली के पहले पूरी हो जाए. चर्चा है कि टीम ने एक हाई-ऑन वीएफएक्स गाने की शूटिंग की है जिसमें कार्तिक आर्यन भी भूतों के साथ हैं, हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन नहीं आई है. भूल भुलैया 3 में राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी खास रोल में हैं.

यह भी पढे़ं:

Last Updated : Apr 15, 2024, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details