बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

'यार ये बंदा इतना क्यूट क्यों है?' मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान की दीवानी हुई भोजपुरी की ये हॉट एक्ट्रेस - Chirag Paswan - CHIRAG PASWAN

BHOJPURI ACTRESS NISHA DUBEY: इस साल लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के बाद से ही बिहार के चिराग पासवान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. अपनी किलर लुक्स को लेकर चिराग युवाओं के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं. अब भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे भी चिराग की दीवानी हो गई हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

CHIRAG PASWAN
निशा दुबे और चिराग पासवान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 20, 2024, 11:35 AM IST

Updated : Jun 20, 2024, 12:59 PM IST

पटना: इन दिनों सोशल मीडिया पर हाल ही में कैबिनेट मंत्री बने चिराग पासवान सुर्खियों में है. युवतियों के बीच हैंडसम कैबिनेट मंत्री को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है. इस लिस्ट में अब भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे का भी नाम शामिल हो गया है. चिराग के चार्म का जादू निशा दुबे के भी सिर चढ़ बोल रहा है. एक्ट्रेस को चिराग इतने पसंद आए कि वो सोशल मीडिया पर इस बात का इजहार करने से खुद को रोक नहीं पाईं. निशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर चिराग पासवान की एक वीडियो शेयर की है.

भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे (NISHA DUBEY (Instagram))

चिराग पर आया निशा दुबे का दिल: भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे ने चिराग पासवान की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें चिराग पासवान दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ लेते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो क्लिप को निशा ने लेटेस्ट ट्रेन्ड के अनुसार बनाया है. चिसमें सबसे पहले वो स्क्रीन पर नजर आ रही हैं, उसके बाद चिराग के कई वीडियो क्लिप दिख रहे हैं. निशा ने कैप्शन में लिखा, "यार ये बंदा इतना क्यूट क्यों है" और उन्होंने वीडियो में चिराग पासवान को भी टैग किया है.

भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे (NISHA DUBEY (Instagram))

निशा के पोस्ट पर आ रहे मजेदार कमेंट:चिराग पासवान जो नेशनल क्रश बने हुए हैं, उन्हें लेकर इस पोस्ट पर कई मजेदार कमेंट देखने को मिल रहा है. एक सोशल मीडिया युजर ने तो निशा के लिए लिखा 'भैया-भाभी की मस्त जोड़ी', दूसरे यूजर ने लिखा 'राजनीती में इतने क्यूट और हैंडसम लोग मिलते ही कहां है', एक ने तो निशा को राजनीति में कमद रखने की सलाह दे डाली, उसने लिखा 'आप लोजपा रामविलास पार्टी ज्वाइन कर लिजिए.' बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर चिराग काफी छाए हुए हैं, लड़कियां उनके पीछे दीवानी हो गई हैं.

भोजपुरी अभिनेत्री निशा दुबे (NISHA DUBEY (Instagram))

कौन हैं चिराग पासवान?:मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे चिराग पासवान पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं. वह बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं. इससे पहले जमुई से 2014 और 2019 में सांसद रह चुके हैं. उनके पिता रामविलास पासवान भी केंद्र में कई बार मंत्री रहे थे. चिराग लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. राजनीति में आने से पहले उन्होंने कंगना रनौत के साथ फिल्म 'मिले ना मिले हम' में बतौर मुख्य अभिनेता काम किया था. 41 वर्षीय चिराग ने अबतक शादी नहीं की है.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)
Last Updated : Jun 20, 2024, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details