हैदराबाद :देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस 2024 पर बॉलीवुड और साउथ से कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसमें से एक है मच अवेटेड बॉलीवुड हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2. राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर, टीजर, पोस्टर्स और सॉन्ग पहले ही दर्शकों में फिल्म देखने की बेताबी बढ़ा चुके हैं. अब स्त्री 2 से दर्शकों को नया सरप्राइज मिलने जा रहे हैं. स्त्री 2 का नया गाना खूबसूरत रिलीज होने जा रहा है. इस गाने की खूबसूरती यह है कि इसमें वरुण धवन 'स्त्री' श्रद्धा कपूर संग इश्क फरमाते नजर आएंगे.
स्त्री से इश्क लड़ाएगा भेड़िया
बता दें, स्त्री 2 के मेकर्स ने आज 8 अगस्त को फिल्म के नए गाने खूबसूरत का टीजर छोड़ा है. इस टीजर में कॉमेडी ड्रामा फिल्म भेड़िया फेम एक्टर वरुण धवन 'स्त्री' श्रद्धा कपूर से इश्क फरमाते नजर आएंगे. सॉन्ग खूबसूरत का टीजर काफी आशिक मिजाज लग रहा है. इस टीजर को शेयर कर वरुण धवन ने लिखा है, इस स्त्री की खूबसूरती का कौन है ये नया आशिक? गाना खूबसूरत कल 9 अगस्त को रिलीज होगा.
बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 के लिए बड़ा चैलेंज
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2 के लिए बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमाना आसान नहीं होगा. क्योंकि 15 अगस्त को अक्षय कुमार की खेल-खेल में, जॉन अब्राहम की वेदा, साउथ सुपरस्टार राम पोथिनेनी की एक्शन ड्रामा फिल्म डबल इस्मार्ट शंकर रिलीज होने जा रही हैं. वहीं, स्त्री 2 के मेकर्स ने नया दांव खेलते हुए 14 अगस्त को फिल्म के नाइट शो चलाने का प्लान बनाया है. अब देखना है कि इन फिल्मों से दर्शक किसे सबसे ज्यादा प्यार देते हैं.