दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इरफान खान के बेटे बाबिल का हुआ ब्रेकअप, एक्टर की मां ने किया ऐसा रिएक्ट - babil khan - BABIL KHAN

Babil Khan Breakup Mystery Girl : दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने एक मिस्ट्री गर्ल संग अपनी तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर फैल चुकी है.

babil khan
बेटे बाबिल (babil khan - Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 12:30 PM IST

Updated : May 14, 2024, 12:48 PM IST

हैदराबाद : दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक बार फिर चर्चा में हैं. बाबिल ने बहुत कम समय में अपने पिता की तरह शानदार एक्टिंग कर बॉलीवुड में जगह बना ली है. यहां तक कि वेब-सीरीज के लिए भी उनका नाम टॉप पर आता है. एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ तो हिट हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ एक बार फिर डगमगा गई है. एक्टर का ब्रेकअप हो गया है और उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही बाबिल ने मिस्ट्री गर्ल के साथ अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें दोनों के की मूड दिख रहे हैं.

बाबिल खान ने आज 14 मई की सुबह मिस्ट्री गर्ल के साथ अपनी चार खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली हैं. बाबिल के फैंस इन तस्वीरों को देख हैरान हैं. इसकी वजह है इन तस्वीरों में बाबिल के साथ दिख रहीं मिस्ट्री गर्ल. वहीं, फैंस ने मान लिया कि यह बाबिल की गर्लफ्रेंड हैं, लेकिन कैप्शन ने फैंस का दिल चूर-चूर कर दिया.

बाबिल खान का मूव ऑन

बाबिल खान ने मिस्ट्री गर्ल संग तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'मुझे नहीं लगता कि आगे बढ़ने का मतलब यह छिपाने की कोशिश करना है कि आपने क्या प्यार किया है, सच कहूं तो आप कभी भी उन लोगों से मूव ऑन नहीं करते, जिनसे आपने वाकई में प्यार किया है, वो आपकी लाइफ यादगार पलों का हिस्सा बन जाते हैं.'

बाबिल के प्यार का सफरनामा

बाबिल आगे लिखते हैं, तुम्हारी वो आवाज बहुत अच्छी लगती थी, जब तुम हंसती थी, लेकिन जब जाओ तो मेरी यह मुस्कान साथ लेकर जाना, मुझे अच्छा लगता है आपको देखना, मैं उस पल को भी याद करूंगा कि तुम सांस कैसे लेती थीं, हाथ पकड़ना पसंद है, टैटू से नफरत, तुम्हें याद करूंगा ये सब अच्छा लगेगा.

ब्रेकअप की उड़ी थी अफवाह

इससे पहले बाबिल 25 अप्रैल को एक पोस्ट किया था, जिसमें एक्टर ने प्रकृति पावनी (Prakriti Pavani) के साथ दो तस्वीरें सोशलम मीडिया पर छोड़ी थीं. इन तस्वीरों के साथ दिए कैप्शन (कई बार मुझे ऐसा महसूस होता है कि मैं सब छोड़ रहा हूं और बाबा के पास जा रहा हूं) से ब्रेकअप की अफवाह उड़ी थी.

बाबिल के ब्रेकअप पर मां का रिएक्शन

बाबिल के पोस्ट पर उनकी मां और इरफान की पत्नी सुतापा ने रिएक्ट कर लिखा है, आज भी मुझे याद है कि मेरी चप्पल टूट गई थी और वो लेकर चल रहा था, वो खुद दिल्ली की झुलसती गर्मी में खुद नंगे पांव चल रहा था, हालांकि मैं उसे छू नहीं सकती है, लेकिन उसकी यादें पास हैं, जब रोती हूं तो याद आती है, लेकिन मूव ऑन क्या होता है, मुझे नहीं पता'. बता दें, बाबिल की मां ने पति इरफान को याद कर ये लिखा है.

कौन हैं मिस्ट्री गर्ल?

प्रकृति पावनी दिल्ली की रहने वाली हैं और मुंबई में बतौर एक्ट्रेस काम करने आई हैं. वह एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है. प्रकृति शॉर्ट फिल्म में काम कर चुकी हूं और इंस्टाग्राम पर इनके मिलियन में फॉलोअर्स हैं.

बाबिल की फिल्में

बाबिल खान ने अनुष्का शर्मा की फिल्म 'कला' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. पिछली बार बाबिल को केके मेनन और आर माधवन की द रेलवे मैन में देखा गया था. इसके बाद बाबिल अब शूजीत सरकार की द उमेश क्रॉनिकल्स में अमिताभ बच्चन संग नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़े :

45 दिनों तक रहे कमरे में बंद, पिता इरफान खान की मौत पर ऐसे टूटे थे बाबिल खान


WATCH: 'बाबा' इरफान खान की पैंट पहन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए बाबिल, मैं आप लोगों को...कह दी दिल को छू लेने वाली बात


पिता इरफान खान की डेथ एनिवर्सरी से पहले बेटे बाबिल ने खाई एक बड़ी कसम, कहा- हार नहीं मानूंगा - Babil Khan


Last Updated : May 14, 2024, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details