हैदराबाद : दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक बार फिर चर्चा में हैं. बाबिल ने बहुत कम समय में अपने पिता की तरह शानदार एक्टिंग कर बॉलीवुड में जगह बना ली है. यहां तक कि वेब-सीरीज के लिए भी उनका नाम टॉप पर आता है. एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ तो हिट हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ एक बार फिर डगमगा गई है. एक्टर का ब्रेकअप हो गया है और उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही बाबिल ने मिस्ट्री गर्ल के साथ अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें दोनों के की मूड दिख रहे हैं.
बाबिल खान ने आज 14 मई की सुबह मिस्ट्री गर्ल के साथ अपनी चार खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली हैं. बाबिल के फैंस इन तस्वीरों को देख हैरान हैं. इसकी वजह है इन तस्वीरों में बाबिल के साथ दिख रहीं मिस्ट्री गर्ल. वहीं, फैंस ने मान लिया कि यह बाबिल की गर्लफ्रेंड हैं, लेकिन कैप्शन ने फैंस का दिल चूर-चूर कर दिया.
बाबिल खान का मूव ऑन
बाबिल खान ने मिस्ट्री गर्ल संग तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'मुझे नहीं लगता कि आगे बढ़ने का मतलब यह छिपाने की कोशिश करना है कि आपने क्या प्यार किया है, सच कहूं तो आप कभी भी उन लोगों से मूव ऑन नहीं करते, जिनसे आपने वाकई में प्यार किया है, वो आपकी लाइफ यादगार पलों का हिस्सा बन जाते हैं.'
बाबिल के प्यार का सफरनामा
बाबिल आगे लिखते हैं, तुम्हारी वो आवाज बहुत अच्छी लगती थी, जब तुम हंसती थी, लेकिन जब जाओ तो मेरी यह मुस्कान साथ लेकर जाना, मुझे अच्छा लगता है आपको देखना, मैं उस पल को भी याद करूंगा कि तुम सांस कैसे लेती थीं, हाथ पकड़ना पसंद है, टैटू से नफरत, तुम्हें याद करूंगा ये सब अच्छा लगेगा.
ब्रेकअप की उड़ी थी अफवाह
इससे पहले बाबिल 25 अप्रैल को एक पोस्ट किया था, जिसमें एक्टर ने प्रकृति पावनी (Prakriti Pavani) के साथ दो तस्वीरें सोशलम मीडिया पर छोड़ी थीं. इन तस्वीरों के साथ दिए कैप्शन (कई बार मुझे ऐसा महसूस होता है कि मैं सब छोड़ रहा हूं और बाबा के पास जा रहा हूं) से ब्रेकअप की अफवाह उड़ी थी.
बाबिल के ब्रेकअप पर मां का रिएक्शन