दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रॉक स्टार DSP संग धमाल मचाने को तैयार बी प्राक!, फैंस बोले- अब और इंतजार नहीं... - B Praak Devi Sri Prasad - B PRAAK DEVI SRI PRASAD

B Praak-DSP Collaboration: सिंगर बी प्राक ने हाल ही में रॉकस्टार डीएसपी संग सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी. दरअसल दोनों कलाकार एक साथ कोलेब करने जा रहे हैं. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

B Praak-Devi Sri Prasad
बी प्राक-देवी श्री प्रसाद (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 21, 2024, 2:01 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 2:45 PM IST

मुंबई:पैन इंडियन वर्सेटाइल सिंगर बी प्राक अपने फैंस के लिए कुछ खास लाने वाले हैं. उनकी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट रॉकस्टार डीएसपी के साथ हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे दोनों मिलकर फैंस के लिए कुछ धमाकेदार लाने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मन भरैया सिंगर एक बार फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना पैर जमाने के लिए कमर कस रहे हैं. लेकिन इस बार अकेले नहीं बल्कि नेशनल अवॉर्ड विनर म्यूजिशियन देवी श्री प्रसाद उर्फ ​​रॉकस्टार डीएसपी के साथ. जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक साथ कोलेब करने जा रहे हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- आपके साथ काम करना हमेशा शानदार होता है सर, मुझे आपके साथ फिर से काम करने का मौका देने के लिए धन्यवाद, सुपर सॉन्ग, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं गाऊंगा, लोग मेरी आवाज में अलग वाइब देखेंगे, यह सब आपकी वजह से है, क्या कंपोज है, क्या म्यूजिक है और आप कितने शानदार इंसान हैं सर जल्द ही आपसे मुलाकात होगी फायर जल्द ही आ रहा है.

इससे पहले, बी प्राक और डीएसपी ने 'सरिलरु नीकेवरु' के 'सूर्यदिवो चंद्रुदिवो' गाने के लिए एक साथ कोलेब किया था, जो उस साल चार्टबस्टर्स में से एक बनकर उभरा था और अब, इन दोनों हस्तियों के बीच कोलेबोरेशन की खबरों ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. बी प्राक उन कलाकारों में से एक हैं जो अपने जॉनर के दिग्गजों के साथ मिलकर धीरे-धीरे और लगातार सफलता की राह पर आगे बढ़ रहे हैं. वह म्यूजिशियन के लिए पसंदीदा ऑप्शन बनकर उभर रहे हैं इसीलिए उन्हें पैन इंडिया आर्टिस्ट कहा जाता है. ओरिजिनल ही नहीं बी प्राक क्लासिक्स के अपने खुद के प्रेजेंटेशन से भी दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.

हाल ही में रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ से उनका गाना ‘सारी दुनिया जला देंगे’ सनसनी बन गया साथ ही सबसे ज्यादा बार सुना जाने वाला गाना भी बना हुआ है. वहीं ‘शेरशाह’ से उनका गाना ‘रांझा’ स्पॉटिफाई इंडिया पर 2021 में दूसरा सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला गाना बन गया. इन ट्रैक्स ने फैंस के बीच बी प्राक को काफी फेमस कर दिया. अब फैंस उनके आने वाले एलबम और सॉन्ग्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखना होगा कि बी प्राक, डीएसपी के साथ मिलकर क्या धमाकेदार करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 21, 2024, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details