दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : नेशनल सिबलिंग्स डे पर छोटे भाई संग बच्चों की तरह नाचे आयुष्मान खुराना, देखें वीडियो - National Siblings Day 2024 - NATIONAL SIBLINGS DAY 2024

National Siblings Day 2024 : आज नेशनल सिबलिंग्स डे 2024 है और इस मौके पर एक्टर आयुष्मान खुराना ने घर में अपने छोटे भाई के साथ जमकर डांस किया है. यहां देखें वीडियो.

नेशनल सिबलिंग्स डे
नेशनल सिबलिंग्स डे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 10, 2024, 3:14 PM IST

हैदराबाद :बड़े- छोटे भाई-बहनों के प्यार से भरा दिन नेशनल सिबलिंग्स डे हर साल 10 अप्रैल को मनाया जाता है. मदर्स डे और फादर्स डे जैसे खास दिनों की तरह नेशनल सिबलिंग्स डे का भी खास महत्व है. इस दिन हम और आप अपने छोटे-बड़े भाई-बहनों संग प्यार जताकर उन्हें खास होने का एहसास दिलाते हैं. इस कड़ी में कई बॉलीवुड स्टार्स इस दिन को बड़े ही चाव से मनाते हैं. बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने नेशनल सिबलिंग्स डे पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बड़े भाई आयुष्मान खुराना के साथ बच्चों के सामने घर में कूद-कूदकर नाच रहे हैं.

बड़ा ही मजेदार है वीडियो

अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, वो देखते ही बनता है. नेशनल सिबलिंग्स डे के मौके पर शेयर किए इस वीडियो में एक्टर अपने छोटे भाई के साथ सॉन्ग 'काल तेरी चोटी' पर जमकर नाच रहे हैं. वहीं, रूम में छोटे-छोटे बच्चे बैठे हैं. इस वीडियो को देख किसी को भी अपने छोटे-बडे़ भाई बहनों के लिए प्यार उमड़ आएगा. इस वीडियो को शेयर अपारशक्ति खुराना ने लिखा है, हां, यह हमेशा पागलों का घर रहा है, हैप्पी नेशनल सिबलिंग्स डे.

फैंस और सेलेब्स कर रहे कमेंट

आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना के इस फनी वीडियो पर एक्ट्रेस प्रनूतन ने लाफिंग इमोजी शेयर किए हैं. कोरियोग्राफर शक्ति मोहन ने लिखा है बेस्ट. वहीं, कई फैंस ने इस वीडियो पर लाफिंग इमोजी शेयर कर इस पर लाइक का बटन दबाया है. बता दें, आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना बॉलीवुड में एक्टिव हैं. आयुष्मान को पिछली बार फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था.

ये भी पढ़ें : अब ग्लोबल सिंगर बनेंगे आयुष्मान खुराना, इस वर्ल्ड फेमस म्यूजिक कंपनी से मिलाया हाथ


ABOUT THE AUTHOR

...view details