मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री को फ्रेश जोड़ी देने का मन बना लिया है. करण जौहर की बदौलत ही आयुष्मान खुराना और बॉलीवुड की चकाचक गर्ल सारा अली खान एक साथ फिल्म में आ रहे हैं. करण जौहर ने आयुष्मान और सारा की इस एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए सिखिया एंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया है. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में.
आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की इस अनटाइटल एक्शन कॉमेडी फिल्म को आकाश कौशिक ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द फिल्म के टाइटल एलान किया जाएगा. करण जौहर और सिखिया एंटरटेनमेंट की साथ में तीसरी फिल्म है. वहीं, यह पहली बार होगा जब आयुष्मान और सारा अली खान पहली बार पर्दे पर साथ में नजर आएंगे.
आयुष्मान खुराना की बात करें तो हाल ही में एलान हुआ था कि वह फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल संग नजर आएंगे और फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2024 में शुरू होगी. इस फिल्म बॉर्डर 2 को जेपी दत्ता और भूषण कुमार मिलकर बना रहे हैं. कहा जा रहा है कि साल 2015 में बॉर्डर 2 को बनाने की योजना थी, लेकिन सनी देओल के बॉक्स ऑफिस पर गिरते ग्राफ की वजह से यह फिल्म लटक गई थी.