दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पहली बार पर्दे पर दिखेगी आयुष्मान-सारा की जोड़ी, शूटिंग शुरू, जल्द होगा फिल्म के टाइटल का एलान - Ayushmann Khurrana AND SARA ALI - AYUSHMANN KHURRANA AND SARA ALI

Ayushmann Khurrana And Sara Ali Khan : आयुष्मान खुराना और सारा अली खान ने साथ में पहली एक्शन कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

Ayushmann Khurrana And Sara Ali khan
आयुष्मान-सारा (Ayushmann Khurrana And Sara Ali khan - Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 3:43 PM IST

Updated : May 21, 2024, 4:12 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री को फ्रेश जोड़ी देने का मन बना लिया है. करण जौहर की बदौलत ही आयुष्मान खुराना और बॉलीवुड की चकाचक गर्ल सारा अली खान एक साथ फिल्म में आ रहे हैं. करण जौहर ने आयुष्मान और सारा की इस एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए सिखिया एंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया है. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में.

आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की इस अनटाइटल एक्शन कॉमेडी फिल्म को आकाश कौशिक ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द फिल्म के टाइटल एलान किया जाएगा. करण जौहर और सिखिया एंटरटेनमेंट की साथ में तीसरी फिल्म है. वहीं, यह पहली बार होगा जब आयुष्मान और सारा अली खान पहली बार पर्दे पर साथ में नजर आएंगे.

आयुष्मान खुराना की बात करें तो हाल ही में एलान हुआ था कि वह फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल संग नजर आएंगे और फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2024 में शुरू होगी. इस फिल्म बॉर्डर 2 को जेपी दत्ता और भूषण कुमार मिलकर बना रहे हैं. कहा जा रहा है कि साल 2015 में बॉर्डर 2 को बनाने की योजना थी, लेकिन सनी देओल के बॉक्स ऑफिस पर गिरते ग्राफ की वजह से यह फिल्म लटक गई थी.

वहीं, आयुष्मान खुराना को ड्रीम गर्ल 2 के बाद यह दूसरा प्रोजेक्ट हाथ लगा है. यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी. वहीं, सारा अली खान की आने वाली फिल्मों में मेट्रो इन दिनों और अक्षय कुमार के साथ स्काई फोर्स है.

ये भी पढ़ें :

'बॉर्डर 2' की शूटिंग इस दिन होगी शुरू, सनी देओल संग दुश्मनों से जंग लड़ेगा ये स्टार - Sunny Deol Border 2


Last Updated : May 21, 2024, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details