दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एटली से प्रभु देवा तक थलापति विजय को इन साउथ सुपरस्टार्स ने विश किया बर्थडे, देखें तस्वीरें - Happy Birthday Thalapathy Vijay - HAPPY BIRTHDAY THALAPATHY VIJAY

Happy Birthday Thalapathy Vijay : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय को उनके फैंस के साथ-साथ साउथ सुपरस्टार भी जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. देखें क्या बोले जवान के डायरेक्टर एटली.

Birthday to Thalapathy Vijay
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (ATLEE/PRABHU DEVA- IG POST)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 2:37 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार थलापति विजय आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. विजय को आज सुबह से ही उनके फैंस और सेलेब्स की बधाईयों का तांता लगा हुआ है. पहले इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभु देवा और अब शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली समेत इन स्टार्स ने थलापति विजय को जन्मदिन की बधाईयां दी हैं. इधर, विजय ने भी अपने चाहनवालों का ख्याल करते हुए अपनी अगली फिल्म ग्रेटेस्ट ऑल ऑफ टाइम (GOAT) से अपना एक्शन से लबरेज टीजर छोड़ा है. वहीं, आज शाम 6 बजे इस फिल्म का दूसरा गाना 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' भी रिलीज होने जा रहा है.

प्रभु देवा ने आज सुबह-सुबह ही एक्टर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर विजय के जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी हैं. प्रभु देवा ने विजय संग तस्वीर शेयर कर लिखा है, मेरे प्रिय विजय आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं, सुपर हीरो'.

वहीं, शाहरुख खान की फिल्म जवान और विजय के साथ थेरी और मर्सल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एटली ने भी अपने हीरो को जन्मदिन विश किया है. एटली ने लिखा है, मेरे भाई, थलापति हैप्पी बर्थडे'.

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म मास्टर से विजय की तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. मोहनलाल ने लिखा है, प्रिय विजय आपको जन्मदिन मुबारक.

कब रिलीज होगी फिल्म गोट ?

बता दें, विजय की एक्शन पैक्ड फिल्म ग्रेटेस्ट ऑल ऑफ टाइम (GOAT) को रिलीज होने में ढाई महीने का समय बचा है. वेकंट प्रभु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजय का डबल रोल देखने को मिलेगा. ग्रेटेस्ट ऑल ऑफ टाइम (GOAT) आगामी 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

थलापति विजय के बर्थडे पर फिल्म G.O.A.T का एक्शन फुल टीजर रिलीज, एक्टर का दिखा सरप्राइजिंग अवतार - GOAT Teaser


50 के हुए थलापति विजय, ये हैं TOP फिल्में और गाने, एक्टर की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानें - Happy Birthday Vijay Thalapathy


ABOUT THE AUTHOR

...view details