हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार थलापति विजय आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. विजय को आज सुबह से ही उनके फैंस और सेलेब्स की बधाईयों का तांता लगा हुआ है. पहले इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभु देवा और अब शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली समेत इन स्टार्स ने थलापति विजय को जन्मदिन की बधाईयां दी हैं. इधर, विजय ने भी अपने चाहनवालों का ख्याल करते हुए अपनी अगली फिल्म ग्रेटेस्ट ऑल ऑफ टाइम (GOAT) से अपना एक्शन से लबरेज टीजर छोड़ा है. वहीं, आज शाम 6 बजे इस फिल्म का दूसरा गाना 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' भी रिलीज होने जा रहा है.
प्रभु देवा ने आज सुबह-सुबह ही एक्टर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर विजय के जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी हैं. प्रभु देवा ने विजय संग तस्वीर शेयर कर लिखा है, मेरे प्रिय विजय आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं, सुपर हीरो'.
वहीं, शाहरुख खान की फिल्म जवान और विजय के साथ थेरी और मर्सल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एटली ने भी अपने हीरो को जन्मदिन विश किया है. एटली ने लिखा है, मेरे भाई, थलापति हैप्पी बर्थडे'.
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म मास्टर से विजय की तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. मोहनलाल ने लिखा है, प्रिय विजय आपको जन्मदिन मुबारक.
कब रिलीज होगी फिल्म गोट ?