दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बीच IGL शो की अपूर्वा मुखीजा को मिली जान से मारने की धमकी? - APOORVA MUKHIJA DEATH THREATS

रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बीच सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा को जान से मारने की धमकी मिली है. आइए जानते हैं पूरा मामला...

Apoorva Mukhija
अपूर्वा मुखीजा (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 15, 2025, 5:23 PM IST

हैदराबाद: सोशल मीडिया पर द रिबेल किड के नाम से मशहूर कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा को इंडियाज गॉट लैटेंट शो विवाद के बाद कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को शो में अश्लील और भद्दी टिप्पणियां करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इन सब के बीच अपूर्वा को जान से मारने की धमकी मिली है.

शो में आने के बाद से ही अपूर्वा को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें यौन उत्पीड़न की धमकियां और मौत की धमकियां और उत्पीड़न शामिल हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, उनकी सबसे अच्छी दोस्त और साथी कंटेंट क्रिएटर, रिदा थराना ने ट्रोल्स की टिप्पणियों की निंदा की और अपूर्वा को अपना समर्थन दिया.

रिदा ने शनिवार (15 फरवरी) को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट अपलोड किया है, जिस पर उन्होंने एक लंबा नोट लिखा है. उस नोट को साझा करते हुए रिदा ने कैप्शन में लिखा है, 'मुझे इस बात पर कभी संदेह नहीं हुआ कि कुछ लोग महिलाओं से सिर्फ इसलिए नफरत करते हैं क्योंकि वे महिला हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे सांस लेती हैं, अस्तित्व में रहती हैं, खुद से प्यार करती हैं और आगे बढ़ने की हिम्मत रखती हैं.'

रिदा थराना का पोस्ट (Instagram)

उन्होंने आगे लिखा है, 'एक महिला के साथ भी यही समस्या हो सकती है, लेकिन यह फैक्ट है कि वह एक महिला है, इसलिए यह चीज उसे और बुरी बना देती है. जब आपको लगातार धमकी दी जाती है, तब हमे अपने जीवन के लिए डर लगता है और आप ऐसे देश में रहते हैं, जिसे आपकी रक्षा करनी चाहिए, तो आप कैसे सुरक्षित महसूस कर सकते हैं?' उन्होंने लिखा, 'ये बहुत ज्यादा अनफेयर है उसके साथ जो नफरत और क्रूरता की जा रही है, मैं बस यही उम्मीद करती हूं कि आप में से किसी को भी वैसा एक्सपीरियंस ना करना पड़े, जिससे वह गुजर रही है.'

अपूर्वा को करणी सेना से मिली है धमकी
इस बीच, अपूर्वा को अगले महीने जयपुर में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) अवॉर्ड फंक्शन के ऑफिशियल एंबेसडर की लिस्ट से हटा दिया गया है. करणी सेना ने कथित तौर पर अपूर्वा के साथ होने वाली शूटिंग को बाधित करने की भी धमकी दी है.

'इंडिया गॉट लेटेंट' विवाद
'इंडिया गॉट लेटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया के पेरेंट वाले बयान पर काफी विवाद हो रहा है. इस मामले में अपूर्वा पर भी एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके संबंध में इस सप्ताह की शुरुआत में पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी. दूसरी ओर, रणवीर अल्लाहबादिया ने अपनी टिप्पणी के लिए पहले ही माफी मांग ली है. समय रैना ने भी यूट्यूब से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड हटा दिए हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details