हैदराबाद :इंडियन सिनेमा के मशहूर एक्टर और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर को उनके फैंस और सेलेब्स जमकर जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. वहीं, प्रभुदेवा ने अपने बर्थडे पर फैंस को भी कई गिफ्ट पेश किए हैं. अब साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने एक्टर को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ अपनी नई हॉरर कॉमेडी मलयालम फिल्म 'कथानार-द वाइल्ड सोर्सेरर' से फर्स्ट लुक शेयर किया है.
अनुष्का शेट्टी ने आज 3 अप्रैल को प्रभुदेवा के बर्थडे पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई फिल्म 'कथानार-द वाइल्ड सोर्सेरर' से एक्टर का पोस्टर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, प्रभुदेवा मास्टर को जन्मदिन मुबारक, जीवन में आपका समय हमेशा अच्छा रहे, आपके साथ करके बड़ा मजा आया, अब फिल्म का जादू देखने के लिए बेकरार हूं'.
14 भाषाओं में होगी रिलीज