हैदराबाद : कार्तिक आर्यन की आज 14 जून को पहली स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म 'चंदू चैंपियन' वर्ल्डवाइड रिलीज हो गई है और बीती रात फिल्म की मुंबई में स्क्रीनिंग हुई और इसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स ने दस्तक दी. वहीं, कार्तिक आर्यन की एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान की खास दोस्त और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी फिल्म 'चंदू चैंपियन' देखी और इसका रिव्यू किया है. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे को फिल्म 'पति पत्नी और वो '(2019) में देखा या था. अब अनन्या ने अपने को-स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म की तारीफ के पुल बांधे हैं.
अनन्या पांडे ने बांधे कार्तिक आर्यन की फिल्म की तारीफ के पुल
अनन्या पांडे ने फिल्म 'चंदू चैंपियन' देखने के बाद इसके लिए खूब तालियां बजाई है और अपनी इंस्टास्टोरी पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर इसकी तारीफ की है. अनन्या ने फिल्म चंदू चैंपयिन को आउटस्टैंडिंग बताया है. अनन्या ने यह भी लिखा है, 'अगर फिल्म पर विश्वास करना है तो आपको इसे देखना होगा. वहीं, कार्तिक और फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान के लिए अनन्या पांडे ने दो रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट में जोड़े हैं और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के लिए तालियां बजाई है.