दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अनंत-राधिका की शादी का INSIDE सेलिब्रेशन, एक-एक वीडियों में देखें किसने बांधा सबसे ज्यादा समां - Anant Radhika Wedding - ANANT RADHIKA WEDDING

Anant Radhika Wedding INSIDE CELEBRATION : अनंत-राधिका की शादी में सेलेब्रिटीज ने जमकर एंजॉय किया जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. आइए देखते हैं सेलिब्रेशन की इनसाइड झलक...

Anant Radhika Wedding
अनंत-राधिका वेडिंग का INSIDE सेलिब्रेशन की झलक (IMAGE- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 13, 2024, 5:29 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 8:02 PM IST

मुंबई :अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी संपन्न हो गई, लेकिन इसका शोर अभी भी जारी है. अनंत-राधिका ने बीती 12 जुलाई को सदा-सदा के लिए एक-दूजे के हाथ थाम लिए हैं. अब इस ग्रैंड शादी से फैंस की आंखों को सुकून देने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं. इसमें एक वीडियो में अनंत अंबानी की बारात का पूरा नजारा देखने को मिल रहा है. वहीं, एक और वीडियो है जिसमें शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा को अंबानी फैमिली के फंक्शन में एक ही छत के नीचे देखा जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं अनंत-राधिका की शादी के इनसाइड वीडियो. आइए देखते हैं झलक...

अनंत अंबानी की बारात का नजारा बेहद शानदार नजर आ रहा है. इसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी साथ में नाचते दिख रहे हैं. इसके बाद हार्डी संधू के गानों पर दूल्हे राजा मटकते दिख रहे हैं. वहीं, बारात के आगे रितेश और जेनेलिया जमकर डांस कर रहे हैं. फिर संजय दत्त को आकाश अंबानी के साथ नाचते देखा जा रहा है. वहीं, भारत में मुकेश अंबानी को रजनीकांत संग बारात में नाचते देख सकते हैं. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक संग ठुमके लगा रही हैं. फिर अनन्या पांडे अपनी धुन में मग्न हैं.फिर माधुरी, नीता अंबानी, धोनी, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, रणवीर सिंह बारात में जमकर नाच रहे हैं. वहीं, इस वीडियो में सलमान खान को भी नाचते देखा जा रहा है.

वहीं, दूसरा वीडियो बारात के पहुंचने के बाद पार्टी के अंदर का है, जिसमें शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, अनिल कपूर, रणबीर कपूर , आलिया भट्ट, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ समेत कई स्टार्स को नाचते देखा जा रहा है.

वहीं, अनुपम खेर भी इस शादी में पहुंचे थे और यहां उन्होंने हार्दिक पांड्या, अंबानी फैमिली समेत कई स्टार्स के साथ अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

ये भी पढे़ं : WATCH : अंबानी फैमिली में छोटी बहू राधिका का हुआ गृह प्रवेश, श्लोका ने देवरानी का गले लगाकर किया ग्रैंड वेलकम - Anant Radhika Wedding


Last Updated : Jul 13, 2024, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details