दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अनंत-राधिका रिसेप्शन: 'मंगल उत्सव' में लगा स्टार्स का मेला, अंबानी फैमिली ने गेस्ट का किया शुक्रिया अदा - Anant Radhika Mangal Utsav - ANANT RADHIKA MANGAL UTSAV

Anant-Radhika
अनंत-राधिका मंगल उत्सव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 14, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Jul 14, 2024, 10:30 PM IST

मुंबई:12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए, उनकी शादी में साउथ से लेकर बॉलीवुड के सितारों, सपोर्ट्स पर्सनैलिटीज, दिग्गज पॉलिटिशियन ने शिरकत की. जिसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया जिसमें पीएम मोदी समेत कई पॉलीटिशियन और फिल्मी सितारों ने अपनी मौजूदगी से समारोह में चार चांद लगाए. अब अंबानी परिवार अनंत-राधिका की शादी के रिसेप्शन के लिए मेहमानों की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. शादी का रिसेप्शन आज रविवार 14 जुलाई की शाम को बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है जिसमें कई बॉलीवुड सितारों और कई पॉलीटिशयन के शामिल होने की उम्मीद है.

LIVE FEED

10:26 PM, 14 Jul 2024 (IST)

अदिती राव हैदरी ने 'मंगल उत्सव' में लगाए चार चांद

'हिरामंडी' की 'बिब्बोजान' भी अनंत-राधिका के 'मंगल उत्सव' में पहुंच चुकी है, उन्होंने गोल्डन लहंगे में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके अलावा रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी भी रिसेप्शन में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं.

10:06 PM, 14 Jul 2024 (IST)

'मंगल उत्सव' से सामने आई नई दुल्हन राधिका की झलक

अनंत-राधिका का 'मंगल उत्सव' शुरू हो चुका है, जहां से नई दुल्हन की पहली झलक सामने आ चुकी है. शादी में अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीतने वाली राधिका ने अपने रिसेप्शन के लिए गोल्डन आउटफिट चुना जिसमें वे बेहद सुंदर लग रही हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

9:49 PM, 14 Jul 2024 (IST)

बॉबी देओल की डैशिंग एंट्री ने जीता दिल

मंगल उत्सव में बॉबी देओल की डैशिंग एंट्री ने सबका दिल जीत लिया. एनिमल एक्टर ने ब्लैक कुर्ते में मौजूदगी दर्ज कराई. बॉबी के अलावा मंगल उत्सव में गोविंदा, टाइगर श्रॉफ, राजुकमार राव, जैकी श्रॉफ, रविंद्र जडेजा जैसे सितारों ने शिरकत की.

9:44 PM, 14 Jul 2024 (IST)

सितारो की एंट्री हुई शुरू, राजकुमार राव, तमन्ना भाटिया, बिपाशा-करण ग्रोवर ने दर्ज कराई मौजूदगी

अनंत-राधिका के मंगल उत्सव में सितारों का आगमन शुरू हो चुका है. राजकुमार राव अपनी वाइफ पत्रलेखा के साथ रिसेप्शन में शामिल हुए इनके अलावा तमन्ना भाटिया, टाइगर श्रॉफ, बिपाशा-करण सिंह ग्रोवर भी मंगल उत्सव में पहुंच चुके हैं.

8:56 PM, 14 Jul 2024 (IST)

नीता अंबानी ने 'मंगल उत्सव' की शुरुआत की, पैपराजी को किया इनवाइट

नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के मंगल उत्सव की शुरुआत कर दी है. उन्होंने ट्रेडिशनल अवतार में खूबसूरत एंट्री की और मीडिया को धन्यवाद करते हुए उन्हें इनवाइट किया. उन्होंने कहा, 'आप सब इतने दिन से अनंत-राधिका की शादी में आए उसके लिए धन्यवाद. अगर हमसे कोई भूल हुई हो तो माफ करना. आप सभी को कल के लिए इनवाइट किया है आप सभी को अपनी फैमिली के साथ कल हमारे मेहमान बनकर आना. थैंक्यू सो मच'.

8:26 PM, 14 Jul 2024 (IST)

मेहमानों का आगमन शुूरू, मधुर भंडारकर-अब्दू रोजिक हुए स्पॉट

अनंत-राधिका के मंगल उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. रिसेप्शन में मेहमानों का आगमन शुरू हो चुका है, पैपराजी ने हाल ही में वेन्यू पर बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक और फिल्म मेकर मधुर भंडारकर को स्पॉट किया.

5:43 PM, 14 Jul 2024 (IST)

डेकोरेशन की पहली झलक आई सामने

अनंत और राधिका के मंगल उत्सव के डेकोरेशन की पहली झलक सामने आ गई है. अंबानी परिवार अपने मेहमानों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जल्द ही मंगल उत्सव शुरू होगा जिसमें कई बॉलीवुड सितारों और पॉलीटिशियन के शामिल होने की उम्मीद है.

Last Updated : Jul 14, 2024, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details