मुंबई :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर एलान किया गया है कि उन्हें लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड से नवाजा जाएगा. इस खबर के बाद दिग्गज स्टार के फैंस के बीच खुशी की लहर है, लेकिन इधर बिग बी परेशान हैं. दरअसल, बिग बी बीती देर रात एक एक्स पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी परेशानी साफ देखी जा सकती है. बिग बी ने यह पोस्ट रात 2.23 बजे किया है. इस पोस्ट के बाद से महानायक के फैंस भी टेंशन में आ गए हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है माजरा?
AI का शिकार हुए महानायक
अमिताभ बच्चन ने अपने इस क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा है, सोशल मीडिया स्विच्ड ऑफ न्यूज'. दरअसल, बिग बी अपने इस पोस्ट में टेक्नोलॉजी डेवलेपमेंट के बारे में बात कर रहे हैं. बिग बी ने सीधे-सीधे AI तकनीक पर निशाना साधा है. दरअसल, बिग बी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था, जिसे एआई तकनीक से बदलकर रख दिया है. नीचे दिए गए पोस्ट में देखें बिग का यह फोटो.