दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अमिताभ बच्चन संग AI तकनीक से हो गया 'खेला', बिग बी ने आधी रात टेंशन में डाला पोस्ट - Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अब एआई तकनीक का शिकार हो गए हैं और एक्टर ने आधीरात एक क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 10:47 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 11:00 AM IST

मुंबई :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर एलान किया गया है कि उन्हें लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड से नवाजा जाएगा. इस खबर के बाद दिग्गज स्टार के फैंस के बीच खुशी की लहर है, लेकिन इधर बिग बी परेशान हैं. दरअसल, बिग बी बीती देर रात एक एक्स पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी परेशानी साफ देखी जा सकती है. बिग बी ने यह पोस्ट रात 2.23 बजे किया है. इस पोस्ट के बाद से महानायक के फैंस भी टेंशन में आ गए हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है माजरा?

AI का शिकार हुए महानायक

अमिताभ बच्चन ने अपने इस क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा है, सोशल मीडिया स्विच्ड ऑफ न्यूज'. दरअसल, बिग बी अपने इस पोस्ट में टेक्नोलॉजी डेवलेपमेंट के बारे में बात कर रहे हैं. बिग बी ने सीधे-सीधे AI तकनीक पर निशाना साधा है. दरअसल, बिग बी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था, जिसे एआई तकनीक से बदलकर रख दिया है. नीचे दिए गए पोस्ट में देखें बिग का यह फोटो.

ब्लॉग में बताई पूरी कहानी

बता दें, इस क्रिप्टिक पोस्ट से पहले अमिताभ बच्चन ने अपना AI जेनरेटेड फोटो शेयर कर अपने ब्लॉग में लिखा था, एआई का जमाना फ्रैश और अंजाना है, कुछ नहीं पता आगे क्या होगा, यह घटनात्मक है, किसी ने मेरे फोटो के साथ ऐसा किया, मैंने इसे दोबारा चेक नहीं किया, लेकिन आशा करता हूं यह काम कर रहा है, मुझे वहां जाने दो, थोड़ी देर के लिए, हां यह काम करता है, ओक लेकिन लेकिन इस पर कोई नबंर अटैच नहीं है, एरर का संकेत है, यू आर पास ओके फाइन.

बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें विकास बहल की फिल्म गणपथ में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ देखा गया था. अब बिग बी साउथ सुपरस्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी स्टारर फिल्म कल्कि 2898एडी में देखा जाएगा. इसके साथ ही बिग बी लंबे अरसे बाद थलाइवा रजनीकांत के साथ फिल्म वेट्टियान में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : 'लता मंगेशकर अवॉर्ड' से नवाजे जाएंगे बॉलीवुड 'महानायक', जानें क्यों दिया जा रहा ये पुूरस्कार - Amitabh Bachchan


Last Updated : Apr 17, 2024, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details