दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अमिताभ बच्चन-रानी मुखर्जी स्टारर 'ब्लैक' को पूरे हुए 19 साल, अब ओटीटी पर रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म - ब्लैक फिल्म ओटीटी रिलीज

अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर 'ब्लैक' ने आज 19 साल पूरे कर लिए हैं. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अब ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है. आइए जानते हैं फिल्म कब और कहां देख सकते हैं...

Amitabh Bachchan Rani Mukerji
अमिताभ बच्चन-रानी मुखर्जी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 4, 2024, 6:51 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के बिग बी और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपनीसाल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्लैक' के 19 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. बिग ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का वीडियो शेयर किया और कैप्शन लिखा,'ब्लैक को रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं, और आज हम नेटफ्लिक्स पर इसकी पहली डिजिटल रिलीज का जश्न मना रहे हैं! देबराज और मिशेल की यात्रा हम सभी के लिए एक प्रेरणा रही है, और हमें उम्मीद है कि यह आपको शक्ति और करुणा से भर देगी'.

नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज

फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्टेड ड्रामा फिल्म ब्लैक 2005 में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था, वहीं आज भी लोगों के द्वारा इसकी तारीफ की जाती है. इसीलिए मेकर्स ने इसके 19 साल पूरे होने के मौके पर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है. रविवार, 4 फरवरी को, अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ब्लैक की पहली डिजिटल रिलीज का अनाउंसमेंट किया गया.

बिग बी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

नेटफ्लिक्स ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा,'संजय लीला भंसाली की ब्लैक को रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं और आज हम नेटफ्लिक्स पर इसकी पहली डिजिटल रिलीज का जश्न मना रहे हैं! देबराज और मिशेल की यात्रा हम सभी के लिए एक प्रेरणा रही है, और हमें उम्मीद है कि यह आपको शक्ति और करुणा से भर देगी'. फिल्म में बिग बी ने शिक्षक देबराज का रोल प्ले किया था. वहीं रानी मुखर्जी ने मिशेल का जो बहरेपन और अंधेपन से जूझती है. इस फिल्म की स्टोरी ने दर्शकों के दिल को छू लिया था. वहीं इस फिल्म में अपने रोल के लिए अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details