मुंबई:साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा-2' की पल-पल की अपडेट को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. इस साल रिलीज होने को तैयार मोस्ट अवेटेड फिल्म के शूटिंग सेट से अल्लू अर्जुन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह साड़ी पहने 'गंगम्मा तल्ली' लुक में नजर आ रहे हैं. सेट से तस्वीर लीक होते ही इंटरनेट पर छा गई.
'पुष्पा-2' के सेट से लीक हुआ अल्लू अर्जुन का 'गंगम्मा तल्ली' लुक, साड़ी में छाए सुपरस्टार - अल्लू अर्जुन पुष्पा 2
Allu Arjun Pushpa 2 Look : 'पुष्पा-2' के सेट से अल्लू अर्जुन का 'गंगम्मा तल्ली' लुक तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साड़ी पहने सुपरस्टार का अनोखा लुक इंटरनेट पर देखते ही देखते छा गया है.
Published : Jan 30, 2024, 4:22 PM IST
इंटरनेट पर छाया अल्लू अर्जुन का 'गंगम्मा तल्ली' लुक
बता दें कि सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन का 'गंगम्मा तल्ली' लुक तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह साड़ी पहने हुए कुर्सी पर बैठे और बातचीत करते नजर आ रहे हैं. 'पुष्पा' स्टार ब्लू कलर की साड़ी के साथ ऑरेंज कलर का ब्लाउज पहने नजर आ रहे हैं. सुकुमार द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म 'पुष्प द रूल' के सेट से वायरल साड़ी लुक में अल्लू अर्जुन की ऑनलाइन लीक तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, जो कि फिल्म के मेन सीन की लग रही है.
सुकुमार द्वारा निर्देशितअल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' इस साल (2024) की मोस्ट अवेटेड फिल्म की लिस्ट में टॉप पर है. साल 2021 में रिलीज हुई एक्शन-ड्रामा फिल्म पुष्पा: द राइज की सीक्वल है. फिल्म से अल्लू का फर्स्ट लुक पोस्टर भी पिछले साल आउट हो चुका है, जिसमें स्टार नींबू की माला पहने नजर आ रहे हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, जगपति बाबू, फहद फासिल, सुनील, अनसूया भारद्वाज और प्रकाश राज के साथ ही अन्य एक्टर्स भी लीड रोल में हैं. 'पुष्पा-2' हिंदी के साथ ही तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी.