मुंबई:'पुष्पा 2 द रूल' के मेकर्स ने अपने फैंस और दर्शकों को आज 5 अप्रैल को एक और तोहफा दिया है. उन्होंने फिल्म से अल्लू अर्जुन का दिलचस्प पोस्टर जारी करते हुए टीजर का एलान किया है. नए पोस्टर में अल्लू अर्जुन बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहे हैं. इससे पहले मेकर्स ने आज ही श्रीवल्ली के रूप में रश्मिका मंदाना का पहला पोस्टर जारी कर उन्हें और उनके फैंस को तोहफा दिया था.
अल्लू अर्जुन ने शुक्रवार देर रात को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'पुष्पा 2 द रूल' से अपना नया पोस्टर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म के टीजर की भी जानकारी साझा की है. नए पोस्टर में त्रिशूल पकड़े हुए, दृढ़ संकल्प से भरी आंखों से सुपरस्टार ने पुष्प राज का सार प्रस्तुत किया, जो एक मनोरंजक और उत्साहजनक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है. पोस्टर में अल्लू अर्जुन का नया अवतार में दिखाया गया है, जिसमें तीव्रता और शक्ति झलक रही है.